
सचिवालय पहुंचा सरपंच संघ, परेशानियों को लेकर अधिकारियों से की बात
जयपुर। राजस्थान सरपंच संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में अधिकारियों से मिला। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा व ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के अधिकारियों से मुलाकात की। सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि मांग पत्र में एसएफसी का रुका हुआ बाकी पेमेंट शीघ्र जारी करने, नरेगा में आ रही जटिलताओं को दूर करने सहित अन्य मांगों पर वार्ता की गई। उन्हें बताया कि राज्य वित्त आयोग की 2021, 22 की द्वितीय किस्त व 22,23 की किस्ते बाकी चल रही है। नरेगा सचिव शिवांगी सवर्णकार से नरेगा से सम्बन्धित समस्याओ को लेकर बात की गई। नरेगा श्रमिकों की जो ऑनलाइन हाज़िरी में नेटवर्क की प्रॉब्लम से अवगत कराया। एसएफसी की बकाया किस्तों के संदर्भ में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा से वार्ता की। उन्हें बताया कि राज्य वित्त आयोग की 2021,22 की द्वितीय किस्त व 22,23 की किस्ते बाकी चल रही है। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष नेमी चंद मीणा सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
25 Dec 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
