7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवार घर पर खड़े थे ग्रामीण, सरपंच ने परेशान देख दीवार पर लिख दिए पटवारी के मोबाइल नंबर

हलका पटवारी के मोबाइल नंबर नहीं लिखे होने से यहां आने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसी दौरान पहुंचे सरपंच मदनलाल यादव को ग्रामीणों ने इस बारे में बताया तो सरपंच ने मार्कर पेन से पटवार घर पर पटवारी के मोबाइल नंबर लिखे।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_sarpanch_patwari.jpg

जयपुर जिले के खेजरोली के पटवार भवन पर हलका पटवारी के मोबाइल नंबर नहीं लिखे होने से यहां आने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को कुछ ग्रामीण राजस्व कार्य के लिए पहुंचे तो पटवारी उप तहसील में सेवा दे रहे थे और पटवार घर पर पटवारी के आधे-अधूर नंबर लिखे थे। इससे उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

इसी दौरान पहुंचे सरपंच मदनलाल यादव को ग्रामीणों ने इस बारे में बताया तो सरपंच ने मार्कर पेन से पटवार घर पर पटवारी के मोबाइल नंबर लिखे। साथ ही खुद के भी नंबर अंकित कर दिए। ताकि ग्रामीणों को कार्य करवाने में सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें : किसी के साथ न हो ऐसा- एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत

ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि संबंधित कर्मचारियों के नंबरों को कार्यालय के बाहर नाम सहित लिखवाया जाए। इस बारे में उपखंड अधिकारी प्रियवृत सिंह चारण का कहना है कि वीडीओ से बात करके कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर लिखने को निर्देशित किया जाएगा।