
जयपुर जिले के खेजरोली के पटवार भवन पर हलका पटवारी के मोबाइल नंबर नहीं लिखे होने से यहां आने वाले ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को कुछ ग्रामीण राजस्व कार्य के लिए पहुंचे तो पटवारी उप तहसील में सेवा दे रहे थे और पटवार घर पर पटवारी के आधे-अधूर नंबर लिखे थे। इससे उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।
इसी दौरान पहुंचे सरपंच मदनलाल यादव को ग्रामीणों ने इस बारे में बताया तो सरपंच ने मार्कर पेन से पटवार घर पर पटवारी के मोबाइल नंबर लिखे। साथ ही खुद के भी नंबर अंकित कर दिए। ताकि ग्रामीणों को कार्य करवाने में सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि संबंधित कर्मचारियों के नंबरों को कार्यालय के बाहर नाम सहित लिखवाया जाए। इस बारे में उपखंड अधिकारी प्रियवृत सिंह चारण का कहना है कि वीडीओ से बात करके कार्यालय से संबंधित कर्मचारियों के नाम व मोबाइल नंबर लिखने को निर्देशित किया जाएगा।
Published on:
11 Jan 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
