
सरपंचों ने किया साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार
जयपुर। प्रदेश में सोमवार को सरपंचों की ओर से ग्राम पंचायतों में होने वाली साधारण सभा की बैठकों का बहिष्कार किया गया। जिसके चलते प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बैठकों राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं हुई। सरपंचों की ओर से 20 अप्रेल से प्रदेशभर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरपंचों की ओर से महंगाई राहत कैंपों का बहिष्कार किया जा रहा है। सरपंचों का कहना है कि वह लंबे समय से सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहें है। लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। पिछले साल उन्होंने जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डाला था। जिसमें प्रदेशभर के करीब 11 हजार सरपंचों ने भाग लिया था। तब से अब तक सरपंचों की ओर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब सरपंचों की ओर से 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
Published on:
08 May 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
