
जयपुर। बीजेपी जन आक्रोश यात्रा की समापन सभा में एक महिला का अश्लील डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कांग्रेस के नेता और यूजर तंज कस्ते नजर आ रही है। ये वीडियो अलवर में हुई भाजपा जन आक्रोश यात्रा की समापन सभा का है, जिसमें सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह चौधरी मुख्य वक्ता थे। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने भीड़ जुटाने के लिए महिला डांसर से जमकर मंच पर अश्लील डांस करवाया था। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये सभा के बाद किसी ने साजिश के तहत ऐसा किया है, लेकिन इस डांस के दौरान खेरली मण्डल अध्यक्ष शिवचरण और भनोखर मंडल अध्यक्ष एवं यात्रा के संयोजक भी डांस देखते नजर आए। वीडियो में मंच पर लगे बैनर में बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीर लगी हुई है जिसे वीडियो में हटाते हुए भी देखा गया।
खेरली मण्डल अध्यक्ष ने दी सफाई
खेरली मण्डल अध्यक्ष, शिवचरण ने सफाई देते हुए कहा डांस कार्यक्रम सभा के समापन के बाद हुआ था। सभा से पूर्व देश भक्ति गायन हुआ था। सभा के बाद लोग चले गए थे। कुछ युवक वहां नाचने लग गए। मैं बैनर पोस्टर फ़ोटो आदि को हटाने के लिए रुका हुआ था।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मांगी रिपोर्ट
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वायरल वीडियो पर सख्ती दिखाते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरुका को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया से आपके जिले अलवर के खेड़ली का मामला सामने आया है, जिसमें महिला अश्लील नाच करते दिखाई दे रही है। इस कारण बीजेपी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उक्त सभा के आयोजक कौन-कौन थे। किसके निर्देशन में यह हुआ है। इस मामले की पूरी जानकारी से मुझे अवगत कराया जाए। पार्टी के मंचो पर इस प्रकार के आयोजनों की मंजूरी नहीं है।
Published on:
05 Jan 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
