
जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) ने साफ़ किया है कि उनके मेवाड़ दौरे को किसी से प्रतिस्पर्धा से जोड़कर ना देखा जाए। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इस नाते प्रदेश भर के विभिन्न ज़िलों के दौरे स्वाभाविक हैं। पूनिया ने सफाई आज उदयपुर से डूंगरपुर प्रवास पर रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत में कही।
गौरतलब है कि पूनिया के मौजूदा दौरे से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) ने भी अपनी 'देव दर्शन' धार्मिक यात्रा मेवाड़ के ज़िलों में ही निकाली थी। इसके बाद पूनिया के मेवाड़ में ही बने चार दिनी प्रवास कार्यक्रम को राजे के हुए कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा था।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से जब मीडियाकर्मियों ने वसुंधरा राजे और उनकी मेवाड़ यात्रा से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे प्रदेशाध्यक्ष हैं और उनके पार्टी संबंधी दौरे प्रदेशभर में लगते रहे हैं, आगे भी लगेंगे। इन दौरों या प्रवास कार्यक्रमों को किसी से प्रतिस्पर्धा से जोड़कर देखना सही नहीं है।
'सुपर फेशियल है कांग्रेस को मिला मेंडेट'
पंचायत चुनाव और जिला प्रमुख को लेकर सामने आये नतीजों पर डॉ पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को मिला मेंडेट सुपर फेशियल है। कांग्रेस से पंचायती राज संस्थाओं को पंगु करके जोड़-तोड़ की गणित से मेंडेट हासिल किया। है। उन्होंने कहा कि यदि ये चुनाव कांग्रेस सरकार के गठन के 6 माह के भीतर होता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद भाजपा प्रदेश भर की पंचायतों में मजबूती के साथ काबिज़ है।
जारी है स्वागत-संवाद का सिलसिला
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया आज डूंगरपुर प्रवास पर हैं। आज भी दिनभर उनके विभिन्न जगहों पर स्वागत-अभिनन्दन और कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम जारी है। डूंगरपुर के मोथली मोड, पालवडा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लेब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम है।
Published on:
24 Dec 2021 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
