
जयपुर
रेनवाल कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डांसरोली के अंबेडकर चौक के सामने सोमवार को एक निजी स्कूल बस ने एक मासूम को कुचल दिया। जिससे मासूम ने घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ( child killed in road accident ) हो गई। हादसे के बाद फरार हुए बस चालक को पुलिस तलाश रही है।
सड़क मार्ग जाम कर जताया रोष ( jaipur crime news )
हादसे के बाद स्कूल बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर फरार हो गया। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने रेनवाल सुरेरा सड़क मार्ग जाम कर रोष जताया।
पढ़ाई करने के लिए ननिहाल में रह रहा था
सूचना पर दातारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से समझाइश कर मुख्य सड़क मार्ग को खोला गया। पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि मृतक कार्तिक 8 पुत्र रोशनलाल निवासी कटिया थाना मारोठ का रहने वाला है। कार्तिक पढ़ाई करने के लिए अपने ननिहाल रह रहा था। हेड कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि कार्तिक के शव को रामगढ़ की पीएचसी के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है कार्तिक का पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवाया जाएगा। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरे भी पढ़ें...
Published on:
26 Nov 2019 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
