7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई के लिए ननिहाल रह रहा था 8 साल का मासूम, स्कूल बस ने कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

रेनवाल कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डांसरोली के अंबेडकर चौक के सामने सोमवार को एक निजी स्कूल बस ने एक मासूम को कुचल दिया। जिससे मासूम ने घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ( child killed in road accident ) हो गई। हादसे के बाद फरार हुए बस चालक को पुलिस तलाश रही है। ( jaipur crime news )

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Nov 26, 2019

जयपुर
रेनवाल कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डांसरोली के अंबेडकर चौक के सामने सोमवार को एक निजी स्कूल बस ने एक मासूम को कुचल दिया। जिससे मासूम ने घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ( child killed in road accident ) हो गई। हादसे के बाद फरार हुए बस चालक को पुलिस तलाश रही है।

सड़क मार्ग जाम कर जताया रोष ( jaipur crime news )

हादसे के बाद स्कूल बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर फरार हो गया। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने रेनवाल सुरेरा सड़क मार्ग जाम कर रोष जताया।

पढ़ाई करने के लिए ननिहाल में रह रहा था

सूचना पर दातारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से समझाइश कर मुख्य सड़क मार्ग को खोला गया। पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि मृतक कार्तिक 8 पुत्र रोशनलाल निवासी कटिया थाना मारोठ का रहने वाला है। कार्तिक पढ़ाई करने के लिए अपने ननिहाल रह रहा था। हेड कांस्टेबल कैलाश ने बताया कि कार्तिक के शव को रामगढ़ की पीएचसी के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया है कार्तिक का पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवाया जाएगा। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरे भी पढ़ें...

अचानक BJP के बाड़े में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पार्षदों को संबोधित करते हुए कही ये बात...


दिन में ठेले पर आलू बेचने के बहाने करता था रैकी, रात को देता था संगीन वारदात को अंजाम

डांस टीचर ने 10वीं की छात्रा के खींचे अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर लाखों के जेवरात-नकदी मंगवाई, पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश