27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर और बीकानेर में स्कूलों का समय बदला, जानें मौसम अपडेट

जयपुर जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
School timings

जयपुर। गर्मी को देखते हुए जयपुर और बीकानेर में स्कूलों में समय बदला गया है। जयपुर जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है। नवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का समय यथावत रहेगा तथा परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा।

आदेशों की अवहेलना करने वाले सरकारी तथा निजी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीकानेर जिले में आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर दिया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां बदल गया स्कूलों का समय, 8वीं तक के विद्यार्थियों को गर्मी से राहत; जानें टाइमिंग?

दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे

प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है। इसके चलते अधिकतर शहरों में हीटवेव का असर खत्म हो गया है। सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तीन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। पिलानी में 41.2, कोटा में 41.1, बाड़मेर में 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वही, रात के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है।

पाली में न्यूनतम तापमान बीते 24 घण्टे में 7 डिग्री कम हो गया। राजधानी जयपुर में रात का तापमान सबसे अधिक 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में आगामी 3-4 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।