18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्कूलों में बच्चों को बताएंगे जीका रोग से बचाव के उपाय

www.patrika.com जिला कलक्टर ने सभी संस्था प्रधानों से की अपील, प्रार्थना में बच्चों को दिखाया जाएगा बचाव से संबंधित वीडियो, वास्थ्य विभाग के संदेश को बच्चों की डायरी में लिखाया जाएगा

Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Oct 15, 2018

जयपुर। शहर के कई इलाकों में इन दिनों जीका वायरस फैल रहा है। यह संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से मनुष्य में होता है। अब इससे बचाव के लिए जिलेभर के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। स्कूलों में विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि इस रोग के बचाव और उपचार के क्या उपाय हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर सिदार्ध महाजन ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों से जीका रोग के बचाव के उपाय बच्चों व उनके परिजनों को बताने की अपील की है।

जिलेभर के स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को एक वीडियो दिखाया जाएगा। जहां वीडियो नहीं दिखाया जा सकता है वहां आॅडियो सुनाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। इस वीडियो के माध्यम से डेंग व जीका वायरस के लक्षणों, बचाव व इसे फैलने से रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के इस संदेश को बच्चों की दैनिक डायरी में नोट कराकर उनके माता—पिता से हस्ताक्षर कराकर भी जागरूक किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेश जैन ने इस संबंध में सभी संस्था प्रधानों को पाबंद किया है कि वे बच्चों को जीका वायरस के संबंध में जागरूकता के लिए जानकारी दें। इसके लिए स्कूलों में पम्फलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।

ये बताए जा रहे उपाय
पूरी बांह के कपड़े पहने, पानी से भरे गडढ़ों में मिटटी भर दें। हैंडपंप के आसपास पक्का फर्श व नाली बनवाएं। कहीं टायर पड़े हों और उनमें पानी भरा हो तो मच्छर नहीं पनपने दें। पशु—पक्षियों के पानी के बर्तन, हौद, कूलर आदि को एक दिन सुखाकर ही रखें। पानी के बर्तन, टंकी आदि की पूरी तरह सफाई करें और ढ़ककर रखें। नालियों और गडडों में मच्छर नहीं पनपे इसके लिए तेल डाली। जीका वायरस की स्थिति में अधिक पानी पीएं। बुखार आने पर नजदीकी अस्पताल में परामर्श लें।