9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रोले ने स्कूटी सवार को कुचला, सड़क पर बिखर गए शव के चिथड़े; घर में मचा कोहराम

Rajasthan Road Accident: राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार ट्रोले का कहर देखने को मिला। ट्रोले की टक्कर से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देख हर कोई विचलित हो गया।

2 min read
Google source verification
Jaipur-Road-Accident

Jaipur Road Accident: जयपुर। कालाडेरा पुलिस थाना इलाके के रीको रोड पर खातियों की कोठी के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रोल ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को चौमूं के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया।

बाद में गमगीन माहौल में मृतक का गांव सांदरसर में अंतिम संस्कार किया। मृतक रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में कार्यरत था। सुबह फैक्ट्री जाने के दौरान हादसा घटित हुआ।

मौके पर ही तोड़ा दम

एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि सांदरसर थाना गोविन्दगढ निवासी 52 वर्षीय बजरंगलाल जांगिड पुत्र बंशीधर जांगिड रीको औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में काम करने स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से जा रहा था। रीको रोड स्थित खातियों की कोठी के पास पीछे से आ रहे एक ट्रोले की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

ट्रोले को थाने में खड़ा कराया

सूचना पर 108 एम्बुलेंसकर्मी के ईएमटी अंकित शेरावत व पायलट सुनील यादव व कालाडेरा पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को चौमूं के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने ट्रोले को थाना परिसर में ले आई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

जिसने भी देखा, विचलित हो गया

ट्रोले के कुचलने से मौके पर बजरंगलाल के शव के चिथडे सडक पर बिखर गए। साथ ही सडक पर खून फैल गया, जिसने भी इस दृश्य को देखा, वह विचलित हो गया और उसकी रूह कांप उठी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सडक पर बिखरे खून पर मिट्टी डलवाई।

यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से रेप, 20 साल की सजा मिलने पर हंसते हुए कोर्ट से बाहर आया आरोपी

वहीं जगह-जगह बिखरे क्षत-विक्षत शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। इधर हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जहां शव क्षत-विक्षत हालत में शव देखकर उनकी रुलाई फूट पड़ी।

यह भी पढ़ें: रॉन्ग कॉल ने बर्बाद कर दी जिंदगी, जयपुर की विवाहिता से अजमेर में रेप; अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी

घर में कोहराम, बेसुध परिजन

सान्दरसर के गांव में कालाडेरा रीको रोड पर ट्रोले की चपेट में आने से स्कूटी सवार बजरंगलाल जांगिड की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा तो उसको देखकर परिजन बेसुध हो गए। देर शाम को मृतक बजरंग लाल का अंतिम संस्कार किया गया।


यह भी पढ़ें: अस्पताल में खुद का शव लेने पहुंचा युवक, डॉक्टरों के फूले हाथ-पैर; बुलानी पड़ी पुलिस