राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) राजस्थान बटालियन मुख्यालय की ओर से खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय, जयपुर में आपदा राहत जन जागरूकता कार्यक्रम, लाईव डेमो तथा उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया। एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी को एसडीआरएफ की ए.एच कंपनी जयपुर की ओर से खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय जयपुर में डिजास्टर मैनेजमेंट पर लाईव डेमो, आपदा राहत जन जागरूकता तथा उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ के जवानों द्वारा डेमोस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़ेः चोरी के कलश खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार
बच्चों को किया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को जागरूक करने के उदेश्य से प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के बारे में आम जानकारी दी गई। डेमोस्ट्रेशन में अचानक घटित होने वाली आपदा, घटनाओं को किस तरह बचा जा सके एवं आपदा की स्थिति में रेसक्यू टीमों के घटनस्थाल पर पहुंचने से पहले आमजन घायलों को किसी तरह मदद कर सकते है। इसकी जानकारी दी गई। साथ ही आपदा की स्थिति में फर्स्ट रेस्पोन्डर का कार्य करते हुए स्वयं एवं अन्य नागरियों की सहायता करने की सीख दी गई। उसके बाद विद्यार्थियों को रोप रेसक्यू का लाईव डेमो दिखा गया। जिसमें दो मंजिला या उससे अधिक ऊंचे भवनों में फंसे लोगों को रेसक्यू टीम द्वारा प्राथमिक उपचार देकर किसी प्रकार बाहर निकाला जाता है। इसका जीवन्त प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ेः मध्यप्रदेश के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से कराया मुक्त, हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
आग, भूकम्प, बाढ़ और दुर्घटना के समय किए जाने वाले बताए उपाय
जन जागरूता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्टाफ तथा लगभग 200 छात्र छात्राओं और स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, भूकम्प, बाढ़, घरेलू, सिलेण्डर में आग, दुर्घटना के समय किए जाने वाले उपाय एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एसडीआरएफ के पास उपलब्ध आपदा बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में जानकारी दी गई। डेमोस्ट्रेशन में एन.एल.बड़ाया, एम.एल खण्डेलवाला, एस.एल तांबी, डॉ अंजू गुप्ता प्रिसिंपल, डिप्टी कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार महरानियां डिप्टी कमाण्डेंट एसडीआरएफ और रवि वर्मा प्लाटून कमाण्डर एसडीआरएफ उपस्थित रहे।