23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कुल्लू-मनाली बना जयपुर, सीज़न के पहले कोहरे ने पूरे शहर को लिया आगोश में, यहां जानें प्रदेश भर का हाल

कोहरे के आगोश में लिपटा गुलाबीनगर, एयरपोर्ट पर दृश्यता रही 50 मीटर, चक्रवाती तंत्र के असर से पौष में हुई मावठ ने बढ़ाई ठिठुरन

3 min read
Google source verification
jaipur fog weather

जयपुर।


उत्तरी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से गुलाबीनगर में आज सीजन के पहले कोहरे ने पूरे शहर को आगोश में ले लिया। राजधानी में आज सुबह दृश्यता महज पचास मीटर रहने से शहर की सड़कों पर यातायात थम गया वहीं हाड़कंपाने वाली सर्दी के चलते लोग सुबह देरतक घरों में दुबके रहे।


बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हुई मावठ और ओलावृष्टि से जहां जनजीवन प्रभावित रहा वहीं दूसरी तरफ दिसंबर में हुई मावठ की बारिश से किसानो के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।


वहीं अगले 48 घंटे में दिल्ली, उत्तरी राजस्थान,चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश होने व घना कोहरा छाए रहने पर कड़ाके की सर्दी का दौर बने रहने की संभावना है।


जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह छह बजे दृश्यता एक किलोमीटर रही लेकिन एक घंटे के अंतराल में शहर में कोहरे की दस्तक शुरू होने के साथ ही एयरपोर्ट पर दृश्यता में तेजी से गिरावट आई और सुबह सात बजे दृश्यता महज पचास मीटर रहने से विमानों का डायवर्जन शुरू हो गया। शहर में आज सुबह छह बजे दिन का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले चौबीस घंटे में बारिश होने व सुबह शाम में कोहरा छाए रहने की संभावना है।


राजस्थान भर में बदला मौसम का मिज़ाज़


टोंक
राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित मेहंदवास के पास कोहरे के चलते वाहनों को लाइट जला कर गुजरना पड़ा। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखाई दिए।

हनुमानगढ़
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बारिश शुरू हुई। कुछ गांवों में तीन से चार मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। श्रीगंगानगर में जिला मुख्यालय पर 8.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अलवर
जिले में सोमवार शाम करीब 6 बजे को हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन के तापमान में करीब 6 डिग्री तो रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

सीकर
जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। करीब 15 से 20 मिनट तक बूंदाबांदी होने के कारण ठिठुरन बढ़ गई। जिले में सीजन की पहली मावठ से एक ही दिन में अधिकतम पारा 5.7 डिग्री लुढ़क गया। वहीं बीती रात बादलों के कारण न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री बढ़ गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री से लुढक़कर 21.8 डिग्री पहुंच गया।

भीलवाड़ा
दोपहर एक बजे से कई हिस्सों में बूंदाबांदी का शुरू हुआ सिलसिला दिन भर बना रहा।

अजमेर
शहर व आसपास के कस्बों में करीब साढ़े ग्यारह बजे से बारिश का सिलसला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चला। कई बार रुक-रुक कर हल्की व तेज बारिश का सिलसिला चला। बारिश के कारण शहर में मुख्य मार्गों सहित इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उदयपुर
लेकसिटी में सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह करीब 11 बजे शहर में कई जगह हल्की बारिश हुई। सर्द हवा व बारिश से ठंड का अहसास भी बढ़ गया।

पाली
शहर सहित आसपास के क्षेत्र में दिन में दो-तीन बार बूंदाबांदी हुई । देसूरी, घाणेराव, सुमेरपुर, सादड़ी, बाली, फालना सहित कई स्थानों पर सोमवार को बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे तक अलग-अलग दौर में बूंदाबांदी हुई।


बिजली गिरने से एक की मौत एक झुलसा
हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से हनुमानगढ़ टाउन निवासी लड्डू उर्फ राजेंद्र की मौत हो गई। वहीं टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड के टोरडी गांव स्थित काला कांकरा देवजी मंदिर के समीप सोमवार रात गिरी बिजली गिरने से छोटू पुत्र जगदीश बैरागी झुलस गया।

वहीं मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर) में नगर के पिनारी चौक सोनियों का मोहल्ला स्थित कन्हैयालाल शर्मा के तीन मंजिला मकान पर सोमवार को बिजली गिरने से खिड़की और दरवाजे उखड़ गए और दीवारों में दरारें आ गई।


कोहरे से ट्रेनों का संचालन बेपटरी
कोहरे से ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गईं। मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन हुआ। प्रभावित उत्तर भारत में छाए घने कोहरे से घंटों देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत में बारिश और घने कोहरे के कारण रोजाना ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सुबह तक लेट हो रही ट्रेनों की संख्या दोपहर होने तक दर्जनभर से ज्यादा दर्ज हो रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं। रेलवे कंट्रोल रूम के अनुसार सियालदाह— अजमेर एक्सप्रेस 08 घंटे, अहमदाबाद— दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट, हरिद्वार— अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस 03 घंटे, हावड़ा— जोधपुर सुपरफास्ट 05 घंटे 30 मिनट, भुज—बरेली आलाहजरत एक्सप्रेस 04 घंटे, दिल्ली—जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट और वाराणसी—जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है।