
दौलतपुरा (जयपुर)। यहां एक्सप्रेस हाईवे पर दौलतपुरा पुलिया के पास वाहन जांच के दौरान गुरुवार सुबह करीब 8 बजे आरटीओ दस्ते में तैनात गार्ड को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दौलतपुरा थाना पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आरटीओ इंस्पेक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि दौलतपुरा पुलिया के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड दांतारामगढ़ खाटूश्याम निवासी राजेंद्र कुमार गढ़वाल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।
मृतक के दो बेटी एक बेटा
मृतक सिक्योरिटी गार्ड राजेन्द्र गढ़वाल एक्स आर्मी मैन था। उसके दो बेटियां हैं, एक आठवीं व दूसरी नवीं में पढ़ती है तथा एक 5 साल का बेटा है।
Published on:
14 Dec 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
