
जयपुर जिले से 3865 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से यात्रियों का चयन किया।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से यात्रियों का चयन किया। इस दौरान जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) शंकरलाल सैनी उपस्थित स्थित रहे।
इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत कुल 3,865 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा के लिए 386 यात्रियों का और ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए 3 हजार 479 यात्रियों का चयन किया गया।
इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रा : जिला कलक्टर ने बताया कि चयनित 386 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 3 हजार 479 यात्रियों को रेल के माध्यम से रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जेन-ओमकारेश्वर-त्रयम्बके श्वर (नासिक), गंगासागर (कोलककत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।
Published on:
26 May 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
