
थाने के बाहर धरना दे रहा पीड़ित पक्ष
Murder in Jaipur: राजधानी जयपुर में मामूली विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। ढाबे के बाहर हुए विवाद के बाद इस तरह से मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई तो उसके शव को मंदिर के पास फेंककर हत्यारे फरार हो गए। अब परिवार के लोग एवं साथियों ने कालवाड़ थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हत्या की इस घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च शुरू कर दी है।
कालवाड़ पुलिस ने बताया कि कालवाड़ इलाके में ही स्थित एक ढाबे पर बीती रात रामलाल गुर्जर और उसके कुछ साथी खाना खा रहे थे। इसी दौरान वहां बैठे एक अन्य पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद जब रामलाल गुर्जर बाहर निकला तो उन लोगों ने रामलाल को बुरी तरह से पीटा। मारपीट करने के बाद जब उसकी मौत हो गई तो वे लोग रामलाल के शव को उठा ले गए और नजदीक ही गंगा माता मंदिर के नजदीक फेंककर फरार हो गए। परिवार से पता चला कि रामलाल कालवाड़ इलाके का ही रहने वाला था। वह ट्रैक्टर चलाता था। परिवार के लोगों ने कालवाड़ थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बीयर बार से शुरू हुआ था विवाद, उसके बाद ढाबे पर मार डाला
परिजनों से जानकारी के आधार पर पुलिस ने जानकारी दी कि दोनो पक्षों के बीच कालवाड़ इलाके में स्थित एक बीयर बार पर झगड़ा हुआ था। बीयर पहले लेने को लेकर हुए इस झगड़े को तो जैसे तैसे शांत करा दिया गया था। उसके बाद में दोनो पक्ष वहां से निकल गए । फिर दोनो नजदीक ही एक ढाबे पर जा पहुंचे और वहां खाने खाने के बाद फिर से विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि रामलाल गुर्जर के साथ कुछ लोग और थे उनसे भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
सर्व समाज और गुर्जर समाज धरने पर बैठा
इस हत्याकांड के बाद अब गुर्जर समाज और सर्व समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। कालवाड़ थाने के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया जा रहा है। पीडित पक्ष का कहना है कि जब तक सरकार मृत परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी नहीं देती वे लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और ना ही शव लेंगे। फिलहाल थाने पर पुलिस अधिकारी समझाईश में लगे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक रामलाल गुर्जर, कालवाड़ में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन सीवरेज नहर के कार्य में ठेकेदार का ट्रैक्टर चलाता था।
Published on:
24 Oct 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
