scriptहोटल का रिव्यू मांगने के लिए टेलीग्राम पर लिंक भेजा, बातों में फंसाकर ठगे 95000 | Sent a link on Telegram to ask for hotel review, duped people of Rs 95,000 by luring them into conversation | Patrika News
जयपुर

होटल का रिव्यू मांगने के लिए टेलीग्राम पर लिंक भेजा, बातों में फंसाकर ठगे 95000

Jaipur: पहले तीन हजार, सात हजार, बीस हजार अट्ठासी और फिर 65 हजार 322 रुपए कट गए। पूछताछ के लिए कॉल किया तो नंबर बंद आया। गूगल पर चैक किया तो पता चला कि सब फेंक था। पीड़ित ने यह रकम ट्यूशन पढ़ाकर जमा की थी।

जयपुरNov 08, 2024 / 01:03 pm

JAYANT SHARMA

Cyber

Cyber

jaipur news: सोशल मीडिया के जरिए साइबर ठगी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालात ये है कि पुलिस की लगातार अवेयरनेस के बाद भी किसी ने किसी तरीके से साइबर ठग शिकार फंसा रहे हैं। युवा वर्ग हो या फिर बुजर्ग… हर रोज बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगों के चक्कर में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। इसी तरह का एक मामले अब जयपुर के महेश नगर से सामने आया है। वारदात का शिकार गोविन्दपुरी रामनगर सोडाला निवासी राहुल शर्मा है।
पीडित की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को टेलीग्राम पर मैसेज आया। इसमें लिंक क्लिक करके होटल का रिव्यू करने और उसका स्क्रीन शॉट भेजने को कहा गया। स्क्रीन शॉट भेजते ही पीड़ित के खाते में 1500 रुपए आ गए। फिर तीन हजार रुपए देने को कहा। तीन हजार रुपए देते ही खाते में इस बार 4300 रुपए आ गए। इससे उसका विश्वास बढ़ता चला गया। रात को बैंक से अचानक पैसे कटने के मैसेज आने लगे। पहले तीन हजार, सात हजार, बीस हजार अट्ठासी और फिर 65 हजार 322 रुपए कट गए। पूछताछ के लिए कॉल किया तो नंबर बंद आया। गूगल पर चैक किया तो पता चला कि सब फेंक था। पीड़ित ने यह रकम ट्यूशन पढ़ाकर जमा की थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद साइबर थाना पुलिस को सूचना दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बेहद सावधानी बरतना जरुरी है। जैसे सोशल मीडिया पर किसी के भी कहने पर लिंक पर क्लिक न करें। पड़ताल के बाद ही विश्वसनीय साइट के लिंक को खोलें। लालच में आकर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। ना ही किसी के कहने पर कोई ऐप डाउन लोड करें। ओटीपी, पिन बताने से बचें। सोशल मीडिया के यूज के दौरान तो बहुत ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।

Hindi News / Jaipur / होटल का रिव्यू मांगने के लिए टेलीग्राम पर लिंक भेजा, बातों में फंसाकर ठगे 95000

ट्रेंडिंग वीडियो