26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्तनों में रखा पानी जमा, अगले दो दिन बढ़ेगी सर्दी

पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी जगहों पर दिखाई है। पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल हैं।

2 min read
Google source verification
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्तनों में रखा पानी जमा, अगले दो दिन बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्तनों में रखा पानी जमा, अगले दो दिन बढ़ेगी सर्दी

पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी जगहों पर दिखाई है। पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल हैं। गलनभरी सर्दी के बीच तापमान में गिरावट से लगातार आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही शेखावाटी अंचल समेत माउंटआबू, जोबनेर का पारा लगातार जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया जा रहा है। खुली जगहों पर बर्फ की चादर ही चादर नजर आ रही है। सबसे कम पारा जोबनेर का माइनस 3.5, फतेहपुर का माइनस 4.5, माउंटआबू का माइनस 2, अलवर का माइनस 0.5, चूरू का माइनस 2.7, भीलवाड़ा का 1.5, पिलानी का 1.2, सीकर का 0.5, जयपुर का 5.2, श्रीगंगागनगर का 2.8, उदयपुर का 2.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : जल्द निपटा लें जरूरी काम, चार दिन बंद रहेंगे बैंक

कड़ाके की सर्दी से खेतों में पाला जमा

ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की सर्दी से खेतों में पाला जम गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की सर्दी का यह दौर अगले दो दिन और रहेगा। 19 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान बढ़ने लगेगा। तब लोगों को शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 23 से 24 जनवरी को एक बड़ा तंत्र सक्रिय होने के आसार है, इससे कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : बीड़ी निर्माता समूह, आयकर छापे का तीसरा दिन, ब्लैक मनी और लॉकर्स का खुलासा

बढ़ेगा यहां तापमान

दो दिन बाद से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर बेल्ट में तापमान बढ़ेगा और वहां लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। इसके पीछे कारण एक नया पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। इससे 19 व 20 जनवरी को उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख एरिया में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। इस तंत्र का असर 21 जनवरी तक रहेगा।