
Jaipur News,jaipur crime,jaipur crime news,
कॉलगर्ल के पास मुंबई जाने के लिए टोंक के शाहरूख ने चोरी का रास्ता चुना। चुराए हुए रुपयों से वह फ्लाइट में बैठ मुंबई जाता। मौज मस्ती के बाद फिर चोरी के धंधे में लग जाता। आखिर पुलिस ने ऐसा जाल फेंका कि वह पकड़ा गया और फिर हुए कई खुलासे।
खोह-नागोरियान थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी की कई वारदात करने वाले शातिर बदमाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी की शुरुआत घर में सदस्यों के कपड़ों से रुपए चुराकर की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया।
दिन में रैकी के बाद रात को कैब से चोरी करने जाता था, लौटता भी कैब से
एसीपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख (24) टोंक में धन्ना तलाई मस्जिद के पीछे का रहने वाला है और मोतीडूंगरी रोड पर कसाइयों के मौहल्ले में किराए से रहता है। उसे अदालत में पेश कर सामान बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड पर मांगा जाएगा।
पिता की जेब से चोरी करना सीखा, बन गया शातिर
आरोपी शाहरुख पहले अकेला सूने मकान, छोटी थडिय़ों और मोबाइल की दुकानों की रैकी करता। इसके बाद ताले तोड़कर चोरी करता। चाय की दुकानों पर बैठकर क्षेत्र में नजर रखता था। रात को ओला कैब या उबर कैब बुक कराकर उससे वारदात को अंजाम देने मौके पर जाता। वारदात के बाद भी कैब बुक कराकर लौटता था।
3 महीने में दो दर्जन से अधिक वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खोह-नागोरियान और टोंक के कोतवाली में इलाके में तीन माह में दो दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि मां की मौत के बाद घर से चोरी करना, रुपए निकालना शुरू कर दिया। कभी पापा, दादी, बहन व परिवार वालों के पैसे चुराए, इसके बाद दुकानों पर मौका देखकर हाथ साफ करने लगा।
अय्याशी में उड़ा देता था चोरी के रुपए
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के सामान को बेचकर रुपए लेकर फ्लाइट से मुंबई चला जाता। वहां अय्याशी और वेश्यावृत्ति करता। घूमने-फिरने और अय्याशी करने के लिए आरोपी अजमेर , दिल्ली, मुंबई और दौसा में कई बार घूमा। शाहरुख के खिलाफ पहले ही वाहन चोरी और नकबजनी के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। आरोपी को पकडऩे के लिए कांस्टेबल सुभाष और रविंद्र की टीम बनाई थी।
Published on:
01 Apr 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
