
जयपुर। न्याय-कर्मफल के देवता शनिदेव 30 साल बाद फिर से 17 जनवरी की शाम 6.04 बजे राशि चक्र पूरा कर अपनी ही दूसरी राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इसका वैश्विक स्तर पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा।
दरअसल, ज्योतिष में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है। शनि वर्तमान में मकर राशि में हैं और इसके कुंभ राशि में प्रवेश करते ही कई राशियों पर साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी, जबकि कुछ राशियों को इनसे मुक्ति भी मिलेगी।
शनि का कुंभ राशि में प्रवेश धनु, मेष और कन्या राशि के जातकों को लाभदायक रहेगा। आर्थिक से लेकर व्यापारिक और यात्राओं के लिए आगामी समय अनुकूल रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि इस बदलाव के चलते विश्व में सभी क्षेत्रों में भारत की साख बढ़ेगी।
यह रहेगा असर
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि 22 अप्रेल को बृहस्पति ग्रह का मंगल राशि मेष में प्रवेश होगा। ऐसे में वर्तमान वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही कई चुनौतियों की आशंका है। वहीं, 17 जून से नवंबर तक शनि के वक्री होने से महंगाई में वृद्धि होने की भी आशंका है।
Published on:
04 Jan 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
