7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शंकराचार्य ने उठाई गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग, बताया-क्यों काटी जा रही गाय?

शंकराचार्य ने कहा कि हमें सरकार से सोना, चांदी, रूपया, पैसा अनुदान आदि नहीं चाहिए। जिसे माता कहकर पुकारा है उसे माता स्वीकार कर लीजिए।

2 min read
Google source verification
Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand

Jaipur News: जयपुर। जब गोमाता को पशु सूची से हटाकर राष्ट्र और राज्य माता का दर्जा दिया जाएगा तब हर गोभक्त खुशी से झूम उठेगा। यह उद्बोधन शुक्रवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिए। गोमाता को राष्ट्र और राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए स्टेडियम में गो ध्वज आंदोलन कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गो भक्त, साधु-संत और जयपुरवासी एकत्रित हुए। सभी ने एक स्वर में गाय को राज्य और फिर राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की बात कही। यात्रा के सह-प्रभारी ताराचंद कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में आए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, संत गोपालमणि, विधायक बालमुकुंदाचार्य, संत प्रकाशदास सहित अन्य संत महात्मा शामिल हुए।

संविधान में भी है गाय को स्थान

शंकराचार्य ने कहा कि शास्त्रों, वेद-पुराणों और यहां तक की देश के संविधान में भी गोमाता को स्थान दिया है। संविधान में कहा है कि गायों का संरक्षण करना चाहिए उनको काटकर बेचा नहीं जाना चाहिए। इसके विपरित आज काटने वालों को लाइसेंस दिए जा रहे हैं। सरकार गाय को माता नहीं मानती इसलिए देश में गाय काटी जा रही है।

हमें सरकार से सोना, चांदी, रूपया, पैसा अनुदान आदि नहीं चाहिए। जिसे माता कहकर पुकारा है उसे माता स्वीकार कर लीजिए। हम बस चाहते हैं कि महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में गाय को राज्य माता घोषित किया जाए। इसके लिए 31 विधायकों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है। भारतीय गो क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी ने बताया कि बड़ी संख्या में गो प्रेमी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: फ्री गेहूं में हो रहा बड़ा गड़बड़झाला! अगले महीने से राशन कार्ड धारकों को हो सकती है परेशानी

सभी का मकसद सिर्फ गाय को राज्य व राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना

संत प्रकाश दास ने बताया कि देशभर में इसके लिए यात्राएं हो रही हैं, जिसमें कई भक्त ऐसे हैं जो दंडवत यात्रा कर रहे हैं। साथ ही कई ने जूते-चप्पल भी नहीं पहने हैं। सभी का मकसद सिर्फ देशी नस्ल की गायों को राज्य और राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है। ताराचंद ने कहा कि इस संबंध में राजस्थान की 23 विधानसभा के विधायकों का समर्थन मिल चुका है। सनातन धर्म में वेद, उपनिषद्, पुराणों सहित समस्त धर्मशास्त्रों में गो की महिमा गई है।

गौरतलब है कि सम्पूर्ण भारत में गो प्रतिष्ठा आन्दोलन के अन्तर्गत गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा 22 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक होनी है, जो 36 प्रदेशों की राजधानियों तक जाएगी। पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, उत्तर होते हुए 26 अक्टूबर को दिल्ली में समापन होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों ने भरी हुंकार, भजनलाल सरकार को दे डाली ये चेतावनी