25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी के बीच श्राद्ध पक्ष गुजरा, अब छटेंगे मन्दी के बादल, नवरात्र से आएगी बाजार में खुशहाली

अब आएगा बाजार में बूम

2 min read
Google source verification
market boom in jaipur

अश्विनी भदौरिया / जयपुर . पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी की वजह से बाजार में मंदी छाई थी, लेकिन नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजार में रौनक लौटेगी। व्यापारियों को इस बार नवरात्र और उसके बाद दिवाली और देवउठनी ग्यारस से सावे शुरू हो जाएंगे। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को इसमें बढ़ोत्तरी की उम्मीद दिख रही है। 21 नवम्बर से नवरात्र की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर बाजार में ऑफर्स की कमी नहीं होगी।

यह भी पढें :इस बार जयपुर में दीवाली पर कम नजर आएंगी पटाखों की दुकानें!

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ऑफर की बहार
कोई घर पर एलईडी लेकर जाएगा तो कोई फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन। इसी के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ऑफर भी हैं। कोई कम्पनी निश्चित उपहार का वादा कर रही है तो कोई खरीदारी पर कैश डिस्काउंट देने की बात। यानी बाजार लोगों की जेब से पैसे निकालने की पूरी तरह से तैयारी कर चुका है।

यह भी पढें :राहत की खबर : छोटी चौपड़ पर जल्द बदलेगी यातायात व्यवस्था

नए प्रोजेक्ट होंगे लॉन्च

रियल एस्टेट में नवरात्र और उसके बाद नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च होंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं में भी लोग रुचि दिखा रहे हैं। निवेश करने के लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं। प्रोपर्टी व्यवसाई मनीष ठाकुरिया ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में रियल एस्टेट में मंदी की मार थी। नवरात्र में कई प्रोजक्ट लॉन्च होंगे। बुकिंग पर ऑफर मिलने से ग्राहक और ज्यादा प्रोजेक्ट में रुचि दिखा रहे हैं।

यह भी पढें :जयपुर में फिर लो फ्लोर का कहर, सगाई के दिन ही युवक को कुचला, खुशियां बदली मातम में

इन दिनों रहेगी बाजार में रौनक
-21 सितम्बर से नवरात्र के साथ ही शुरू हो जाएगा खरीदारी का दौर
-28 सितम्बर को दुर्गाष्टमी पर भी दिखेगी बाजार में रौनक
-30 सितम्बर को दशहरा, इस दिन भी होती खूब खरीदारी
-17 अक्टूबर को धनतेरस पर होगी जमकर खरीदारी
-19 अक्टूबर, दिवाली के दिन सोना, कार और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदते
-31 को है देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरू हो जाएंगे सावे