Shardiya Navratri : शारदीय नवरात्र रविवार 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। जानें घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त कब है?
शारदीय नवरात्र रविवार 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ कब है, इस बारे में जानें। घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11.50 से 12.36 बजे और सुबह 6.30 से 8.47 बजे तक का समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया चार वर्ष बाद रविवार को नवरात्र में मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा। यह सभी के लिए अच्छी खबर है। मां दुर्गा के हाथी पर आगमन से देश-प्रदेश में बारिश और समृद्धि का संकेत है। घट स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ समय अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11.50 से 12.36 बजे और सुबह 6.30 से 8.47 बजे तक रहेगा। उधर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की देश और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्रात:काल का समय सबसे श्रेष्ठ - ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्माज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया शास्त्रों में देवी के आह्वान, घट स्थापना और पूजन के लिए प्रात:काल का समय सबसे श्रेष्ठ बताया गया है। नवरात्र के पहले दिन चित्रा नक्षत्र तथा वैधृति योग का संयोग बनने पर शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त के समय घट स्थापना का प्रावधान है।
30 साल बाद बनेगा नवरात्र के पहले दिन विशेष योग - पं.पुरुषोत्तम गौड़ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 30 साल बाद नवरात्र के पहले दिन विशेष योग बनेगा। शनि के प्रभाव से महायोग शश राजयोग और भद्र राजयोग के साथ ही बुधादित्य योग का संयोग बनेगा।
करियर-कारोबार में तरक्की के लिए अच्छा योग - ज्योतिषाचार्य पं.घनश्याम शर्माज्योतिषाचार्य पं.घनश्याम शर्मा ने बताया कि, वर्तमान में सूर्य और बुध कन्या राशि में विराजमान है, इससे नवरात्रि में बुधादित्य योग बनेगा। करियर और कारोबार में तरक्की के लिए यह योग अच्छा माना गया है।
राजस्थान के राज्यपाल ने दी बधाई और शुभकामनाएंराजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की देश और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कलराज मिश्र ने जगत जननी मां भगवती से सभी के मंगल की कामना की। उन्होंने मां राष्ट्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।