9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म के आरोपी पर भड़का लोगों का गुस्सा, कोर्ट में ही की मारपीट, पुलिस से कहा हमारे हवाले करो जीवाणु

Jaipur Minor Rape : मासूम बच्चियों से दुष्कर्म ( shashtri nagar minor rape ) का आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु कोर्ट में पेश, जेल भेजा ( Crime news in hindi )      

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Jul 08, 2019

jaipur crime

दुष्कर्म के आरोपी पर भड़का लोगों का गुस्सा, कोर्ट में ही की मारपीट, पुलिस से कहा हमारे हवाले करो जीवाणु

जयपुर. Shashtri Nagar Minor Rape Case : शास्त्री नगर में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म ( Jaipur Minor Rape ) के आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता कोर्ट परिसर में लगाया गया था। इसके बाद भी कोर्ट में लाते ही जीवाणु पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही उससे मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को बड़ी मुश्किल से उन्हें शांत करना पड़ा। आक्रोशित लोग पुलिस से भी धक्का-मुक्की ( Jaipur Crime ) करने लगे। लोगों का कहना था कि आरोपी को उनके हवाले किया जाए। कोर्ट से सिकंदर को जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि सिकंदर उर्फ जीवाणु को जयपुर पुलिस ने शनिवार शाम कोटा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही थी।

पुलिस के सामने दी धमकी बदला पूरा करेगा

सिकंदर से जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो उसके चेहरे पर जरा भी डर या पछतावा नहीं था। बल्कि कह रहा था कि जिन लोगों उसके बारे में पुलिस को सूचना दी और पकड़ाया, उनपर वह मौत का कहर के रूप में जेल से निकलते ही टूट पड़ेगा और बदला पूरा करेगा। ( jaipur crime news s in hindi )

जीवाणु 'सेक्सुअल प्रिडेटर'

आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि जीवाणु एक तरह का यौन दरिंदा या 'सेक्सुअल प्रिडेटर' है। उसकी यौन लिप्सा इसे लगातार कोई न कोई शिकार ढूंढने के लिए अभिप्रेत करती थी। अवसर मिलने पर वह पुरुष, किन्नर, नाबालिग बालक-बालिका, महिला के साथ यौन क्रिया व बलातकार ( Rape in Jaipur ) करता था। पूछताछ में उसने करीब 25 नाबालिग बालक-बालिकाओं और 35 से 40 पुरुषों व किन्नरों के साथ यौनाचार किया है।

Read More : जीवाणु यौन दरिंदा, 25 नाबालिगों को बना चुका शिकार, 35 से 40 पुरुषों व किन्नरों के साथ किया यौनाचार

शास्त्री नगर रेप केस : पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सिकंदर कैसे बना जीवाणु