
शेखावाटी अंचल पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा, जयपुर का पारा फिर 10 डिग्री से कम
राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। उत्तरी हवाओं के असर के साथ ही शेखावाटी अंचल पूरे प्रदेश में सबसे ठंडी जगहों में शुमार है। अधिकांश स्थानों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हुई है। अगले 72 घंटे में तेजी से पारा गिरेगा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान फतेहरपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर का पारा फिर से बीती रात को 9.8, चूरू का 4.1, बीकानेर का आठ, श्रीगंगानगर का 8.1 डिग्री सेल्सियस पारा किया गया। पिलानी का पारा भी प़ांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। हालांकि दिसंबर में इस सीजन में सर्दी के तेवर नरम ही रहे है। इस कारण इसका नुकसान रबी की फसल बोने वाले किसानों को भी उठाना पड़ सकता है।
वायु प्रदूषण का स्तर अब भी खराब
तेज सर्दी और तापमान में उतार चढ़ाव के साथ राजधानी के भीड़भाड़ वाली जगहों पर वायु प्रदूषण का स्तर अब भी खराब है। नवंबर के अंत तक जहां पुलिस कमिश्नरेट, शास्त्रीनगर सहित अन्य रेंजों में प्रदूषण का स्तर 260 वायु गुणवत्ता सूचकांक के पार था। अब यह औसतन दिसंबर के आखिरी पखवाड़े में 220 एक्यूआई के बीच दर्ज किया जा रहा है।
सोमवार रात को वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतम सभी रेंजों में 210 एक्यूआई के आसपास दर्ज किया गया। शहरभर समेत अजमेरी गेट, सिविल लाइन, सेठी कॉलोनी, शास्त्री नगर में प्रदूषण के स्तर में दूसरी ओर पीएम(पर्टिकुलर मैटर) का स्तर 2.5 बढ़ा हुआ रहा। सबसे खराब स्तर पुलिस कमीश्नरेट का 230 एक्यूआई दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 48 लाख का सोना
भिवाड़ी के हालात अब भी बदहतर
प्रदेश में दिल्ली की तरह औद्योगिक जगहों में भिवाड़ी सबसे प्रदूषित शहरों में सर्दी के मौसम में देखने को मिल रहा है। यहां औसतन वायु प्रदूषण का स्तर अब भी 300 या इसके पार स्तर दर्ज किया जा रहा है। वहीं बीते दस दिन में यही प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया। भिवाड़ी का स्तर अब भी 302 यानि बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
Published on:
20 Dec 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
