
जयपुर। शिप्रापथ थाने के सामने खाली भूखंड पर हत्या कर शव जलाने के मामले में मृतक की पत्नी से आरोपित प्रेम करता था। हालांकि पुलिस अभी इसे एक तरफा प्रेम मान रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। डीसीपी योगेश दाधीच के की निर्देशन में कमल की हत्या के बाद दस पुलिस टीमें आरोपित राजू की तलाश में जुटी थी।
पूछताछ में आरोपित ने कबूला है कि वह कमल की पत्नी से प्रेम करने लगा था। लेकिन कमल पत्नी और बच्चों को गांव छोडऩे जा रहा था। तभी उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच ली थी। खाली भूखंड पर ले जाने के बाद पीछे से सरिए से जोरदार वार किया, इससे उसका सिर काफी फट गया था और वह जमीन पर गिर गया। फिर हमला किया और नजदीक खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल शव जला दिया।
टॉयलेट के बहाने रुका, कर दिया हमला
पुलिस ने बताया कि राजू ने वारदात से पहले डिनर बनाया व कमल को पार्टी की कहकर साथ ले गया। 4 साथियों ने एक साथ शराब पी थी। फिर राजू व कमल साथ निकले और योजनानुसार शिप्रा पथ थाने के सामने खाली मैदान पर टॉयलेट करने के बहाने ले गया। वहां उसने लोहे की किसी वस्तु से कमल के सिर पर वार किया और उसके अचेत होते ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है।
घर से लाया सरिया और बोतल
शराब पार्टी मनाने के बाद कमल को बाइक पर लेकर सुनसान जगह हत्या करने के लिए साथ ले आया था। रास्ते में घर पहुंच सरिया और खाली बोतल लेकर आया था। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की भी तैयारी करके आया था।
Published on:
15 Jan 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
