25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकतरफा प्यार ने करा दिया कुछ ऐसा, सलाखों में आने पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

शिप्रापथ थाने के सामने हत्या कर शव जलाने का मामला

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। शिप्रापथ थाने के सामने खाली भूखंड पर हत्या कर शव जलाने के मामले में मृतक की पत्नी से आरोपित प्रेम करता था। हालांकि पुलिस अभी इसे एक तरफा प्रेम मान रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। डीसीपी योगेश दाधीच के की निर्देशन में कमल की हत्या के बाद दस पुलिस टीमें आरोपित राजू की तलाश में जुटी थी।

यह भी पढें : एसएमएस अस्पताल में पर्ची के लिए काउंटर पर कतार में नहीं होंगे मरीज परेशान

पूछताछ में आरोपित ने कबूला है कि वह कमल की पत्नी से प्रेम करने लगा था। लेकिन कमल पत्नी और बच्चों को गांव छोडऩे जा रहा था। तभी उसे ठिकाने लगाने की साजिश रच ली थी। खाली भूखंड पर ले जाने के बाद पीछे से सरिए से जोरदार वार किया, इससे उसका सिर काफी फट गया था और वह जमीन पर गिर गया। फिर हमला किया और नजदीक खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल शव जला दिया।

यह भी पढें : मैं खुद भुगतभोगी हूं, निर्दोष होने के बाद भी ढाई साल कोर्ट के चक्कर काटता रहा : कटारिया

टॉयलेट के बहाने रुका, कर दिया हमला
पुलिस ने बताया कि राजू ने वारदात से पहले डिनर बनाया व कमल को पार्टी की कहकर साथ ले गया। 4 साथियों ने एक साथ शराब पी थी। फिर राजू व कमल साथ निकले और योजनानुसार शिप्रा पथ थाने के सामने खाली मैदान पर टॉयलेट करने के बहाने ले गया। वहां उसने लोहे की किसी वस्तु से कमल के सिर पर वार किया और उसके अचेत होते ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है।

यह भी पढें : विवादों के चलते उपचुनाव में भाजपा के लिए मुश्किल हुआ सफर

घर से लाया सरिया और बोतल
शराब पार्टी मनाने के बाद कमल को बाइक पर लेकर सुनसान जगह हत्या करने के लिए साथ ले आया था। रास्ते में घर पहुंच सरिया और खाली बोतल लेकर आया था। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव जलाने की भी तैयारी करके आया था।