15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक बार फिर चर्चा में, इस बार विधानसभा में उठाया ये बड़ा मुद्दा

Rajasthan Politics : राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा में फिर सुर्खियों में आ गए। इस बार विधानसभा ऐसा मुद्दा उठाया कि हर जुबां पर उसी की चर्चा थी।

2 min read
Google source verification
Shiv MLA Ravindra Singh Bhati is Once Again in Headlines this Time he Raised Big issue in Assembly

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक बार फिर चर्चा में

Rajasthan Politics : राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठाया। रविंद्र सिंह भाटी ने सदन को बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कुलपति समिति की सिफारिश के आधार पर वर्ष 2023-24 के छात्र संघ चुनावों पर रोक लगा दी थी। लेकिन समिति द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार छात्रसंघ चुनाव नवीन शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन में बाधक है। छात्र संघ चुनावों के संबंध में उक्त तर्क पूर्णतः औचित्यहीन हैं।

रविंद्र सिंह भाटी का राज्य सरकार से आग्रह

रविंद्र सिंह भाटी ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि युवा हमारे देश का भविष्य है और युवाओं में राजनीतिक क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए नियमित रूप से छात्रसंघ चुनाव कराया जाना प्रदेश के युवाओं के लिए नितांत आवश्यक है। छात्रसंघ चुनाव देश की राजनीतिक नीति निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें -

Video : दिल्ली-जयपुर के बीच नहीं चलेगी फ्लाइट, जानें नितिन गड़करी ने ऐसा क्यों बोला

छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी - रविंद्र सिंह भाटी

रविंद्र सिंह भाटी ने आगे कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी है जो नवीन राजनीतिक पीढ़ी को तैयार करती है। आज राष्ट्रीय राजनीतिक नेतृत्व के साथ-साथ राज्य स्तर के अधिकतम नेतृत्वकर्ता छात्रसंघ राजनीति से ही निकले हैं। माननीय अध्यक्ष महोदय स्वयं इसी छात्रसंघ राजनीति से आते हैं।

छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक मूल्यों को सीखता है युवा

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मेरा संबंध भी छात्र राजनीति से रहा है और साथ ही साथ इस सदन में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य उपस्थित हैं जिन्होंने छात्र राजनीति के मंच से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। छात्रसंघ चुनाव में युवा राजनीतिक मूल्यों को सीखता हैं। युवा दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ना सीखता हैं। जहां पहली बार जन सेवा की भावना अंगड़ाई लेती हैं।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान बजट के दिन सदन में नजर नहीं आए किरोड़ी लाल मीणा, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत, जानें क्यूं