14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस लिस्ट से जान लीजिए आपके इलाके के थाने में कौन लगे हैं नए एसएचओ

सीएसटी के चार, डीएसटी के चार, क्राइम ब्रांच के चार, अपराध सहायक चार, स्टाफ अफसर तीन, अभय कमांड सेंटर पांच, कमिश्नरेट सुरक्षा में एक, सीआईयूसीएडब्ल्यू में दो, जिला विशेष शाखा में दो, मानव तस्करी यूनिट में चार एसएचओ को बदला है। #Sho-Transfer साथ ही 16 एसएचओ को फील्ड ड्यूटी से हटाकर #Police-line रिजर्व पुलिस लाइन भेजा है।

2 min read
Google source verification
,

,

जयपुर
मिलीभगत और अन्य शिकायतों के बाद जयपुर #Jaipur-police पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस थानों समेत अन्य विंग के एसएचओ भी दिल दिए। #Jaipur जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस थानों में 52 एसएचओ, दुर्घटना विंग के 14 एसएचओ, #Cyber-crime साइबर के चार, सीएसटी के चार, डीएसटी के चार, क्राइम ब्रांच के चार, अपराध सहायक चार, स्टाफ अफसर तीन, अभय कमांड सेंटर पांच, कमिश्नरेट सुरक्षा में एक, सीआईयूसीएडब्ल्यू में दो, जिला विशेष शाखा में दो, मानव तस्करी यूनिट में चार एसएचओ को बदला है। #Sho-Transfer साथ ही 16 एसएचओ को फील्ड ड्यूटी से हटाकर #Police-line रिजर्व पुलिस लाइन भेजा है। इनमें से तीन को रिजर्व पुलिस लाइन में संचित निरीक्षक प्रथम, द्वितिय और तृतीय के पद पर लगाया गया है। कमिश्नर ने कहा कि सभी इंस्पेक्टर को उनके कार्य के आधार पर ही बदलाव किया गया है। हांलाकि अभी भी आधा दर्जन से ज्यादा एसएचओ को बदला नहीं गया है। संभव है कि जल्द ही एक अन्य सूची भी देखने को मिल सकती है।


इन 52 इंस्पेक्टर्स के बदले गए थाने
कमिश्नर ने रमेश सैनी-एसएचओ बजाज नगर। सुरेन्द्र पंचोली-एसएचओ मोती डूंगरी थाना। रायसल सिंह-एसएचओ मालपुरा गेट थाना। देवेन्द्र कुमार-एसएचओ प्रताप नगर थाना। मनोहर लाल-एसएचओ रामनगरिया थाना। हरीसिंह दूधवाल-एसएचओ सांगानेर थाना। नेमीचंद-एसएचओ जवाहर सर्किल थाना। अरुण पूनियां-एसएचओ जवाहर नगर थाना। बृजभुषण अग्रवाल-एसएचओ आदर्श नगर थाना। सुरेन्द्र सिंह-एसएचओ लालकोठी थाना। धीरेन्द्र सिंह शेखावत-एसएचओ कानोता थाना। धर्मराज चौधरी-एसएचओ मालवीय नगर थाना। ओमप्रकाश मालवा-एसएचओ गांधी नगर थाना। विनोद कुमार-एसएचओ तुंगा थाना। राजबाला वर्मा-एसएचओ महिला थाना,जयपुर पुर्व। रतनलाल खटीक-एसएचओ बगरु। जयसिंह बसेरा-एसएचओ करणी विहार थाना। हेमेन्द्र सैनी-एसएचओ करधनी थाना। देवेन्द्र कुमार-एसएचओ मुरलीपुरा थाना। गुंजन वर्मा-एसएचओ सिन्धीकैम्प थाना। पन्नालाल जांगीड-एसएचओ चित्रकुट। रमेश सैनी-एसएचओ बजाज नगर। दिलीप सिंह-एसएचओ शास्त्री नगर। मुकेश खारडिया-एसएचओ नाहरगढ। नवीन खंडेलवाल-एसएचओ विध्याधर नगर। रामसिंह-एसएचओ जालुपुरा। सतीश चंद्र-एसएचओ गलता गेट। शिवनारायण-एसएचओ,आमे। सुरेन्द्र यादव-एसएचओ,माणकचौक। विक्रम सिंह-एसएचओ कोतवाली। वीरेन्द्र कुरील-एसएचओ संजय सर्किल। वीरेन्द्र सिंह-एसएचओ भट्टा बस्ती। रसाली मीणा-एसएचओ महिला थाना,उत्तर। घनश्याम सिंह राठौड-एसएचओ-महेश नगर। लखन सिंह खटाना-एसएचओ मुहाना। महावीर सिंह-एसएचओ शिप्रापथ। भूपेन्द्र सिंह-एसएचओ शिवदासपुरा। राजेश गौतम-एसएचओ विधायकपुरी। सतपाल सिंह-एसएचओ सोडाला। बलबीर सिंह-एसएचओ चाकस। सरोज धायल-एसएचओ,ज्योति नगर। सुरेन्द्र कुमार-एसएचओ अशोक नगर। नवरतन धोलिया-सएचओ कोटखावदा। सोहनलाल-एसएचओ बस्सी।

इन इंस्पेकटर्स को दी गई अन्य विंग की जिम्मेदारी
थानों के अलाव कमिश्नरेट की अन्य विंग में भी बदलाव किए गए हैं। इनमें सीएसटी विंग में चार रविन्द्र प्रताप, खलील अहमद, पन्ना लाल और इंद्राज मरोडिया को लगाया गया है। वहीं डीसएटी विंग में चार पुरषोत्तम महरिया, रामकिशन विश्नोई, नरेन्द्र खींचड और रामअवतार ताखर को लगाया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच में चार अरुण सिंह, बृजमोहन कविया, हीरालाल सैनी और राधारमण गुप्ता को भेजा गया है। साइबर शाखा में जयप्रकाश पूनिया, संग्राम सिंह भाटी, जितेन्द्र गंगवानी और संजय गोदारा को लगाया गया है। स्टाफ आॅफिसर के तीन पदों के लिए मानवेन्द्र सिहं, रघुवीर सिंह और ओम प्रकाश को चुना गया है। टैफिक में चौदह इंस्पेकटर्स को बदला गया है। जिनमें शिवदयाल, जयमल, नंद लाल, राकेश वर्मा, प्रदीप सिंह, मनफूल, सुरेन्द्र, रोहित चावला, संजय चौहान, विजय सिंह, सोनचंद, सुधीर कुमार, भीखाराम और रतन सिंह शामिल हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर में शैफाली सांखला, अमृता सिंह, एकता राज, महेश चंद्र और राजकुमार शर्मा को लगाया गया है। यशवंत सिंह, आशाराम, सरोज मीणा, आदराम, भीमसेन, गुलजारी लाल, हरीश चौधरी, जयदेव, कमल नयन, किशोर सिंह, रामफूल, सीमा पठान, सुरेश चंद्र, सुरेश कुमार, दिलिप कुमार और दिनेश कुमार को लाइन भेजा गया है। इनके अलावा सुरेन्द्र कमार पारीक को सूचना अधिकारी लगाया गया है। सुरेश स्वामी, अरविंद विश्नोई और मोहम्मद शफीक और सतीश कुमार को मानव तस्करी यूनिट में भेजा गया है। अनिल जसोरिया, रवि कुमार और अजय कुमार को अपराा सहायक लगाया गया है। इनके अलावा राजेन्द्र कुमार और लक्ष्मीनारायण को एसआईयूसीएकडब्ल्यू विंग का भार दिया गया है।