
जयपुर
पंजाब - हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चंद दिन पहले ही सीकर में राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार हो चुकी है। इस गैंगवार में सबसे बड़े गैंगस्टर राजू ठेहट का मर्डर किया जा चुका है। इस हत्याकांड के बाद तो गैंगस्टर्स को लेकर खुद सीएम तक टिप्पणी कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी राजस्थान में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब हनुमानगढ़ जिले में लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने दहशत फैलाई है। आज सवेरे हनुमानगढ़ के प्रमुख कारोबारी और धनपति इंद्र हसारिया को धमकाया गया है। उनकी शोरुम पर कई गोलियां मारी गई हैं और उसके बाद बाइक सवार आरोपी वहां से फरार हो गए हैं । इंद्र कुमार ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है।
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन की धानमंडी के नजदीक कारोबारी इंद्र हसारिया के शोरुम के बाहर आज सवेरे करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदामाश आए। उनमें से एक ने नकाब पहना था। पीछे बैठे बदमाश ने इंद्र हसारिया के ऑफिस कम शोरुम पर चार से पांच गोलियां दागी। शोरुम के गेट के शीशे टूट गए और वहां भगदड़ मच गई। बाद में वे दोनो वहां से फरार हो गए। पूरे शहर की पुलिस बाइक सवार दोनो आरोपियों की तलाश कर रही है।
दो करोड़ रुपए मांगे जा चुके हैं पहले फिरौती के
इससे पहले इंद्र कुमार हसारिया और उनके परिवार को जान से मारने का खतरा बताकर लॉरेंस की गैंग फिरौती की मांग कर चुकी हैं। लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने साल 2020 के अंत में इंद्र कुमार को इंटरनेट कॉल लिए और दो करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। इसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई थी और पुलिस ने साल 2021 जनवरी में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। उनमें से ही किसी का इस मामले मंें हाथ हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों को गंगानगर की जेल में रखवाया गया था।
Published on:
10 Dec 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
