16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur मे बीच सड़क सिर में गोली मारी दी, दिमाग बाहर आ गया

Gun Shot In Jaipur सवेरे लोहा मंडी कट के नजदीक एक्सप्रेस हाइवे की ओर बाइक सवार (Mahaveer Meena) महावीर मीणा एक अन्य युवक के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक के नजदीक दूसरी बाइक आ गई। दूसरी बाइक पर दो युवक बैठै थे। महावीर कुछ समझ पाता इससे पहले ही दूसरी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने महावीर के (Shot In The Head) सिर में गोली मार दी और फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. हरमाड़ा (Harmada) में आज सवेरे दिन दहाड़े भीड़ के बीच बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। (Gun Shot) गोली युवक के सिर में लगी और वह मौके पर ही अचेत हो गया। गोली मारने के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक वहां से फरार हो गए। गोली चलने की खबर के बाद ऐसी दहशत फैली की हंगामा मच गया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने तुरंत अचेत युवक को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच कर रही (Harmada Police) हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि सवेरे लोहा मंडी कट के नजदीक एक्सप्रेस हाइवे की ओर बाइक सवार महावीर मीणा एक अन्य युवक के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक के नजदीक दूसरी बाइक आ गई। दूसरी बाइक पर दो युवक बैठै थे। महावीर कुछ समझ पाता इससे पहले ही दूसरी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने महावीर के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। लोगों ने उनको शहर क बाहर की ओर जाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना था कि इन दिनों क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और आए दिन बदमाश वारदात कर रहे हैं। बदमाश वारदात करने के हाइवे से होते हुए फरार हो जाते हैं और पुलिस उनकी पकड नहीं कर पाती। इससे पहले भी सीकर रोड पर कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन काफी समय तक उनका खुलासा नहीं हो सका।