31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में हो रही शॉटगन इंडिया ओपन प्रतियोगिता, देशभर के 329 निशानेबाज ले रहे भाग

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से शॉटगन इंडिया ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से शॉटगन इंडिया ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जयपुर में 27 नवंबर को यह प्रतियोगिता शुरू हुई। 2 दिसंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह आयोजन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए एक महत्वपूर्ण क्वालीफायर है। जिसमें देश भर के 329 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित हो रही है। राष्ट्रीय नियम (एनआर) श्रेणी, जो उन एथलीटों के लिए है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, और आईएसएसएफ श्रेणी, जिसमें वे निशानेबाज हैं जो पहले ही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपनी जगह बना चुके हैं। इन दोनों श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा से उभरती प्रतिभाओं और अनुभवी निशानेबाजों को अपने कौशल को साबित करने का मौका मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में 329 प्रतिभागियों में से 221 ने एनआर श्रेणी में पंजीकरण कराया है। जबकि 108 ने आईएसएसएफ श्रेणी में पंजीकरण किया है। इसमें पूर्व ओलंपियन किनान चेनाई, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज भवानीश मेंदीरत्ता, जोरावर सिंह संधू, मनीषा कीर, दर्शना राठौर और अन्य प्रमुख एथलीट शामिल हैं।

एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने कहा कि शॉटगन इंडिया ओपन भारतीय निशानेबाजी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह प्रतियोगिता निशानेबाजों को अपनी क्षमता दिखाने का एक मंच प्रदान करती है।