
No decision was taken in such cases due to boycott
चौथकाबरवाड़ा. न्याय आपके द्वार अभियान का रजमाना में लगा पहला शिविर राजस्व रिकॉर्ड के अभाव में अपेक्षित सफलता के बिना ही सम्पन्न हो गया। विकास अधिकारी ब्रज लाल मीणा ने बताया कि कुस्तला में यहां करीब साठ ग्रामीणों ने नवीन पट्टे के लिए आवेदन दिया था।शिविर में आबादी भूमि के सीमा ज्ञान के लिए पटवारी गिरदावर की रिपोर्ट जरूरी थी, लेकिन उनके बहिष्कार के कारण ऐसे मामलों में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। सिर्फ 10 जनों को ही पट्टे दिए जा सके। रजमाना में एक ही मामले का निस्तारण हुआ। ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा।
Published on:
08 May 2017 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
