1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित वाजपेयी सहित छह पत्रकार श्रीफल पुरस्कार से सम्मानित

राजस्थान पत्रिका के अमित वाजपेयी सहित छह पत्रकारों को रविवार को श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
Amit Vajpayee

Amit Vajpayee

जयपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य एवं समर्पित योगदान के लिए राजस्थान पत्रिका के अमित वाजपेयी सहित छह पत्रकारों को रविवार को श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कर्नाटक जैन भवन में आचार्य पुष्पदंत सागर, मुनि प्रमुख सागर और मुनि पूज्य सागर के सान्निध्य में नौवें श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार दिए गए।

पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचंद्र कुलिश की स्मृति में दिया जाने वाला श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार प्रसार भारती के सलाहकार संपादक राहुल महाजन को, भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार राजस्थान पत्रिका, जयपुर के संपादकीय प्रभारी अमित वाजपेयी को, अतुल्य सागर स्मृति पुरस्कार पद्मराज दंडावती को, अभिनंदन सागर पुरस्कार विजय जैन को, चारूकीर्ति भट्टारक स्मृति पुरस्कार राजीव जैन को, रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति पुरस्कार श्याम सिंह तोमर को दिया गया। पुरस्कार में 21-21 हजार की राशि, स्मृति चिह्न, अभिनंदन पत्र दिया गया। सभी को मुनि पूज्य सागर ने रजत प्रतीक देकर सम्मानित किया।

READ: एसएमएस हॉस्पिटल में जांच के दौरान धमाका, वार्डों से निकल कर भागे मरीज, चार लैबकर्मी घायल

श्रीफल सर्वश्रेष्ठ परिवार पुरस्कार अनिल दोसी तलवाड़ा, सुशीला बज परिवार एवं सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार से बबीता सरावगी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आचार्य पुष्पदंत सागर ने कहा, दुर्गुणी को सद्गुणी बनाने पर काम होना चाहिए। कार्यक्रम में तय हुआ कि श्रीफल परिवार युवा एवं बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए संस्कृति महोत्सव मनाएगा। मुनि पूज्य सागर ने इसके लोगो का अनावरण किया। इस अवसर पर विमलसागर महाराज के चित्र का का अनावरण हुआ। कार्यक्रम में कर्नाटक जैन एसो. अध्यक्ष ए. जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

READ: जयपुर में कभी भी थम सकते हैं लो फ्लोर के पहिये! सवारी करने से पहले जान लें ये बात

READ: बाबा राम रहीम के राजदार की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सामने आया डेरा प्रमुख का राजस्थान कनेक्शन

READ: राजस्थान में नहीं थम रहे सड़क हादसे, फिर हुई सड़कें लाल,तेज रफ्तार ने छीनीं परिवारों की खुशियां


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग