
Shri Annapurna Rasoi गरीबों को 'श्री अन्नपूर्णा रसोई' के मेन्यू में रविवार से मोटे अनाज का भोजन भी मिलेगा। थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम की जगह 600 ग्राम होगी। इसमें सौ ग्राम मोटे अनाज व चावल परोसे जाएंगे और रोटी की मात्रा में पचास ग्राम बढ़ोतरी होगी। मौजूदा रसोई की व्यवस्था में सुधार भी अगले 15 दिन में किए जाएंगे। स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के सामने इंदिरा रसोई का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा' करने की घोषणा की थी।
प्रति थाली लागत 30 रुपए हुई, जनता को 8 रुपए में ही मिलता रहेगा भोजन
अभी तक प्रति थाली की लागत 25 रुपए आ रही थी, इसमें 17 रुपए सरकार सब्सिडी देती रही और 8 रुपए जनता से लिए जाते रहे। अब लागत 30 रुपए प्रति थाली हो गई। सरकार अब 22 रुपए प्रति थाली सब्सिडी देगी और जनता से 8 रुपए ही लिए जाते रहेंगे।
मेन्यू में यह
300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल व मोटे अनाज की खिचड़ी व अचार
Published on:
07 Jan 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
