25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News- श्री अन्नपूर्णा रसोई : बस 8 रुपए में आज से थाली में मिलेगा इतना कुछ, भजनलाल सरकार का आदेश जारी

Shri Annapurna Rasoi गरीबों को 'श्री अन्नपूर्णा रसोई' के मेन्यू में रविवार से मोटे अनाज का भोजन भी मिलेगा। थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम की जगह 600 ग्राम होगी। इसमें सौ ग्राम मोटे अनाज व चावल परोसे जाएंगे और रोटी की मात्रा में पचास ग्राम बढ़ोतरी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
shri_annapurna_rasoi.jpg

Shri Annapurna Rasoi गरीबों को 'श्री अन्नपूर्णा रसोई' के मेन्यू में रविवार से मोटे अनाज का भोजन भी मिलेगा। थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम की जगह 600 ग्राम होगी। इसमें सौ ग्राम मोटे अनाज व चावल परोसे जाएंगे और रोटी की मात्रा में पचास ग्राम बढ़ोतरी होगी। मौजूदा रसोई की व्यवस्था में सुधार भी अगले 15 दिन में किए जाएंगे। स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के सामने इंदिरा रसोई का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा' करने की घोषणा की थी।

प्रति थाली लागत 30 रुपए हुई, जनता को 8 रुपए में ही मिलता रहेगा भोजन
अभी तक प्रति थाली की लागत 25 रुपए आ रही थी, इसमें 17 रुपए सरकार सब्सिडी देती रही और 8 रुपए जनता से लिए जाते रहे। अब लागत 30 रुपए प्रति थाली हो गई। सरकार अब 22 रुपए प्रति थाली सब्सिडी देगी और जनता से 8 रुपए ही लिए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही भजनलाल सरकार का नया फैसला, इंदिरा रसोई को लेकर आई ऐसी बड़ी खबर

मेन्यू में यह
300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल व मोटे अनाज की खिचड़ी व अचार

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के सामने सीएम भजन लाल ने इंदिरा रसोई का नाम बदला

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग