24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : कार की छत पर चढ़कर गोविंद सिंह डोटासरा का ज़बरदस्त डांस, जानें ये VIDEO क्यों हो रहा VIRAL?

Govind Singh Dotasara Viral Video : श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो ज़बरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Karanpur Result Congress Govind Singh Dotasara Viral Video

राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चौंकाने वाले नतीजे आये हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पर ज़बरदस्त जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी की ये जीत सभी को इसलिए चौंका रही है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल को मौजूदा भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया था।

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक पुराना वीडियो ज़बरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में डोटासरा एक कार की छत पर खड़े होकर डांस करते दिख रहे हैं। जबकि उनके चारों ओर उनके समर्थक भी ख़ुशी से झूम रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में राजस्थानी गाना बज रहा है।

श्रीकरणपुर चुनाव के नतीजों से कांग्रेस खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फ़ौरन इन नतीजों पर अपनी प्रतिक्रियाएं जारी कीं। दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर को बधाई तो दी ही, साथ ही भाजपा को निशाने पर लेने से भी नहीं चूके।

जनता ने इनका मंत्री बदल दिया : डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी की भाजपा प्रत्याशी पर जीत को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'भाजपा की नई “पर्ची सरकार” इधर कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलती रही, उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया। भाजपा ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ा कर अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया। चुनाव आयोग भी शांत रहा, लेकिन वहां की जनता ने अपना फैसला सुना दिया।'