24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबपति पत्नी को खुदकशी के लिए किया था मजबूर, कोर्ट ने नहीं दी राहत, जमानत अर्जी खारिज

शुभांगना सुराणा आत्महत्या मामला

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। पत्नी शुभांगना सुराणा को प्रताडि़त कर उसे खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार पति राजकुमार सांवलानी की जमानत अर्जी अपील कोर्ट महिला उत्पीडऩ एवं दहेज प्रकरण कोर्ट-दो में जज जगमोहन अग्रवाल द्बितीय ने खारिज कर दी।

यह भी पढें :यह सरकार है या ताश का घर, हिम्मत हो तो मेरे 52 सवालों का जवाब दे : डूडी

उक्त मामले में आरोपित सांवलानी को अशोक नगर पुलिस ने 2 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि शुभांगना ने गत 25 अगस्त की रात सी-स्कीम स्थित निवास पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। 28 अगस्त को मृतका के पिता ने सांवलानी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढें : उसको लगा शौच के लिए जा रहे हैं आप तो भगा देगा, पढिए कौन करेगा ऐसा

जौहरी की जमानत खारिज

पारिवारिक रंजिश, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा एवं सम्पत्तियां हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में 8 दिसम्बर को गिरफ्तार व्यवसायी गोविन्द नारायण जौहरी की जमानत अर्जी एसीएमएम-8 कोर्ट ने खारिज कर दी। मामले में ज्योति नगर पुलिस जौहरी के नौकर रामनारायण को भी गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढें : घने कोहरे के बाद अब कंपकंपाने वाली सर्दी, माउंट आबू में पारा 1 डिग्री

वहीं, फरार एक अन्य आरोपित नगर निगम के चौकीदार रामपाल चौधरी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों ने गोविन्द के भाई गोपाल जौहरी का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना गांधी नगर थाने में पीडि़त के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढें : सरकार नहीं कर रही पहल, कहीं यह ढीलापन फिर ना पड जाए मरीजों पर भारी

वहीं, गोपाल जौहरी का व्यापार चौपट करने के लिए भारतीय दूतावास लंदन सहित अन्य दूतावास में भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की शिकायत कर दी थी। इस पर गोविन्द जौहरी के खिलाफ गोपाल जौहरी ने ही कूटरचित दस्तावेज बनवाने का मामला दर्ज कराया था।