9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Shukra Rashi Gochar 2023: शुक्र आधी रात को खुद की राशि तुला में करेंगे प्रवेश, मौसम में आएगा परिवर्तन, इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य

Budh Rashi Parivartan 2023: ग्रहों के युवराज बुध ग्रह ने दो दिन पहले ही धनु राशि में गोचर किया है, वहीं आज मध्यरात्रि एक बजकर 03 मिनट पर शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन कर अपनी स्वयं की राशि तुला में प्रवेश कर रहे है। यहां पर ये 25 दिसम्बर तक विराजमान रहेंंगे।

2 min read
Google source verification
Shukra Rashi Gochar 2023: शुक्र आधी रात को खुद की राशि तुला में करेंगे प्रवेश, मौसम में आएगा परिवर्तन, इन राशियों के लिए लाएगा सुख-समृद्धि

Shukra Rashi Gochar 2023: शुक्र आधी रात को खुद की राशि तुला में करेंगे प्रवेश, मौसम में आएगा परिवर्तन, इन राशियों के लिए लाएगा सुख-समृद्धि

जयपुर। ग्रहों के युवराज बुध ग्रह ने दो दिन पहले ही धनु राशि में गोचर किया है, वहीं आज मध्यरात्रि एक बजकर 03 मिनट पर शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन कर अपनी स्वयं की राशि तुला में प्रवेश कर रहे है। यहां पर ये 25 दिसम्बर तक विराजमान रहेंंगे। ऐसे में आने वाला समय रोजगार में वृद्धि करेगा, वहीं लोगों को बीमारियों से बचाएगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि बुध ग्रह ने 27 नवंबर को सुबह 5.53 बजे राशि परिवर्तन कर धनु राशि में प्रवेश किया। बुध 28 दिसंबर तक धनु राशि में रहेंगे। इसके बाद वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। इस बीच धनु 13 दिसम्बर को वर्की होंगे, जो धनु राशि में उलटी चाल चलेंगे। 28 दिसंबर को बुध राशि बदलकर वृश्चिक में आएंगे। 2 जनवरी को बुध मार्गी होंगे और सीधी चाल चलकर वापस धनु में आएंगे।

शुक्र ने आज कर रहे राशि परिवर्तन
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि आज मध्य रात्रि एक बजकर 03 मिनट पर शुक्र राशि परिवर्तन कर खुद की राशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र 25 दिसम्बर तुला राशि में रहेंगे।
शुक्र ने 3 नवंबर को कन्या राशि में प्रवेश किया था, अब शुक्र ग्रह खुद की राशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र ग्रह को भौतिक संसाधनों व मनोरंजन का कारक ग्रह माना गया है, यह फिल्म जगत के लिए अच्छा रहेगा। कला व साहित्य जगह के लिए सफलतादायक होगा।

बीमारियों से बचाएगा शुक्र
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि शुक्र ग्रह लक्ष्मी का कारक ग्रह माना गया है, ऐसे में शुक्र का खुद की राशि में आने से दांपत्य जीवन में खुशी लेकर आएगा। सौन्दर्यन प्रसाधन के सामानों में तेजी आएगी। बाजार में उछाल आएगा। मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। रोजगार में वृद्धि होगी। शुक्र ग्रह अमृत संजीवनी का मालिक है, जो बीमारियों से लोगों को बचाएगा। जनहानि कम कराएगा। शुक्र को जीवनदायक ग्रह माना जाता है।

यह भी पढ़ें : भगवान का बदला भोगराग व पहनावा, भोग में शामिल हुए गर्म तासीर के व्यंजन, देर से होने लगी मंगला झांकी

बुध इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
ज्योतिषाचार्य पं. सुरेन्द्र गौड़ ने बताया कि बुध बुद्धि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं। बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है। बुध ग्रह उत्तर और कुबेर देवता का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुध ग्रह के धनु राशि में गोचर का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर पड़ेगा। मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायक होगा, वहीं अन्य राशि के जातकों के लिए मध्यम फलदायक होगा।