जयपुर

सियाम—बिगब्लॉक को जल्द कॉमर्शियल प्रोडक्शन की उम्मीद

65 करोड़ का निवेश

less than 1 minute read
Dec 22, 2023
सियाम—बिगब्लॉक को जल्द कॉमर्शियल प्रोडक्शन की उम्मीद

मुंबई. गुजरात स्थित बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और थाईलैंड के सियाम सीमेंट ग्रुप (एससीजी) के बीच एक संयुक्त उद्यम सियाम सीमेंट बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को अगले 3-4 महीनों में गुजरात के कपडवंज में अपने पहले संयंत्र के वाणिज्यिक संचालन की उम्मीद है। संयुक्त उद्यम कंपनी सुविधा में एएसी ब्लॉक और एएलसी पैनल का निर्माण करेगी और ‘ZMART BUILD’ ब्रांड नाम के तहत अपने उत्पादों का विपणन करेगी। कपड़वंज परियोजना में कुल निवेश रु. 65 करोड़ होने का अनुमान है। पूरी क्षमता पर संयंत्र से प्रति वर्ष लगभग रु. 100-125 करोड़ का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है। संयुक्त उद्यम कंपनी - सियाम सीमेंट बिग ब्लॉक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना के लिए 60,000 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया, परियोजना के वित्तपोषण के लिए बैंकिंग गठजोड़ पूरा किया और संयंत्र के लिए मशीनरी और तकनीकी सेवाओं का ऑर्डर दिया। 2021 में, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन ने गुजरात के अहमदाबाद में कपडवंज में एएलसी पैनल और एएसी ब्लॉक के लिए 3 लाख क्यूबिक मीटर (सीबीएम) प्रति वर्ष क्षमता की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए थाईलैंड के सियाम सीमेंट ग्रुप (एससीजी) के साथ एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम में प्रवेश किया था। बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन की संयुक्त उद्यम कंपनी में 52% हिस्सेदारी है जबकि एससीजी के पास 48% हिस्सेदारी है। यह एससीजी ग्रुप का भारत में पहला निवेश है।

Published on:
22 Dec 2023 12:28 am
Also Read
View All

अगली खबर