
Rajasthan Storm Warning: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र ने आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे एक तत्काल चेतावनी (NowcastWarning) जारी करते हुए राजस्थान के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान हल्की बारिश, आकाशीय बिजली, तेज़ हवाओं और मेघगर्जन की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।
1-मेघगर्जन और आंधी के समय खुले स्थानों से दूर रहें।
2-पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
3-बिजली के उपकरणों को प्लग से निकाल दें और आवश्यकतानुसार आपातकालीन तैयारी रखें।
4-मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
Published on:
23 May 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
