19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में गैंगवार, ‘सीकर बॉस’ राजू ठेहट की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की घटना हुई है। गैंगस्टर राजू ठेहट की दिन-दहाड़े गोली मारकर की हत्या कर दी गई। सीकर में राजू को उसके घर के बाहर गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि राजू की आनंदपाल गैंग से दुश्मनी थी। चश्मदीद बता रहे है कि भागते समय बदमाशों ने फायरिंग कर दी। ठेहट को शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास गोली मारी गई, ये हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। ये वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है।

2 min read
Google source verification
photo_2022-12-03_14-12-17.jpg

जयपुर। राजस्थान के सीकर में एक बार फिर से गैंगवार की घटना हुई है। गैंगस्टर राजू ठेहट की दिन-दहाड़े गोली मारकर की हत्या कर दी गई। सीकर में राजू को उसके घर के बाहर गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि राजू की आनंदपाल गैंग से दुश्मनी थी। चश्मदीद बता रहे है कि भागते समय बदमाशों ने फायरिंग कर दी। ठेहट को शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास गोली मारी गई, ये हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। ये वारदात सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में हुई है। राजू के घर के बाहर ही उस पर फायरिंग की गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चार बदमाशों हथियारों के साथ आए थे।

पांच लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजू ठेहट ही राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर था। ठेहट और उसकी गैंग पर सीकर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। सीकर के सदर थाना इलाकेे में स्थित पीपराली कस्बे में उसे गोली मारी गई है। ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।


यह भी पढ़ें : राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार का लाइव फुटेज आया सामने, इन बदमाशों ने राजू को गोली मारी....लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली


यह भी पढ़ें : आनंदपाल और राजू ठेहट की मौत का सामने आया ये कनेक्शन, आज का दिन ही क्यों चुना गया?

गैंगस्टर को 'सीकर बॉस' के नाम से भी जाना जाता था। जयपुर जेल में रहने के दौरान गिरोह बढ़ाने की लगातार कोशिश में था और जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाना चाहता था । जयपुर के स्वेज फार्म से एक बार वो पकड़ा भी गया था उस फार्म हाउस की कीमत 3 करोड़ रुपए थी। गैंगस्टर राजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। अपने गनमैन और कारों के काफिले के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालता था। कभी अकेले बाइक चलाते हुए तो कभी किसी नई लग्जरी कार में नजर आता था । राजू हर बार जेल से बाहर आने के बाद गैंग को बढ़ाने का ही काम करता था। हमेशा एक्टिव दिखने के लिए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था । वह काफी लग्जीरियस लाइफ जीता था। काफिले के साथ महंगी कारों और बाइक्स पर भी घूमता था।