
बीएसईआर (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) राजस्थान ने मुक्त विद्यालयी शिक्षा और कौशल शिक्षा बोर्ड, सिक्किम के माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कार्यक्रमों/प्रमाणपत्रों को समकक्षता प्रदान की है।
बीओएसएसई अध्यक्ष डॉ. कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि बीएसईआर अजमेर के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने हाल ही में बीओएसएसई को समकक्षता पत्र जारी किया। इससे पहले असम, गोवा, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के राज्य बोर्डों ने समकक्षता प्रदान की है। दो राष्ट्रीय बोर्ड NIOS और CBSE भी BOSSE उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश लेने के लिए अनुमति देते हैं। BOSSE पहले से ही COBSE (स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद) का सदस्य है और यह मंत्रालय द्वारा अपलोड की गई वैध बोर्डों की सूची में भी शामिल है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बोस की स्थापना 8 अक्टूबर 2020 को सिक्किम विधानमंडल सरकार के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। चार साल से भी कम समय में, बोस स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में सक्षम हुआ है। शिक्षा में मौजूदा मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए BOSSE ने कई सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की हैं।
नवंबर 2023 में आयोजित सम्मेलन में BOSSE ने गंगटोक में COBSE के वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की। जहां देश के लगभग 40 बोर्ड सदस्यों ने NEP 2020 को लागू करने में बोर्डों की भूमिका पर चर्चा की थी।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बीओएसएसई एनईपी 2020 के आधार पर पाठ्यक्रम लागू करने वाला पहला बोर्ड बना। सिक्किम के शिक्षा मंत्री इस पाठ्यक्रम पर आधारित अध्ययन सामग्री भी विकसित की गई है। उन्होंने ग्रुप चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हेमंत गोयल के सहयोग और प्रोत्साहन के बिना BOSSE इतना कुछ हासिल नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि बीओएसएसई एनईपी 2020 के सिद्धांतों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में समूह के अध्यक्ष और सम्मेलन के मुख्य संरक्षक हेमंत गोयल के अलावा डॉ. अर्मुगम परसुरामेन, सम्मेलन के अध्यक्ष एरिक फाल्ट, डॉ. कुलदीप अग्रवाल शामिल हुए।
Updated on:
23 Jun 2024 07:36 pm
Published on:
23 Jun 2024 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
