
30 जनवरी को राजभवन, हाईकोर्ट सहित 9 स्थानों पर बजेगा सायरन, हुआ ट्रायल
जयपुर। प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस का आयोजन होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस का आयोजन होगा। उस दिन जयपुर में सात स्थानों पर एक साथ सायरन बजेगा। यह दो मिनट के मौन के लिए संकेत प्रसारित किया जाएगा। जिसके बाद जिले में सामूहिक मौन रखा जाएगा। सोमवार को सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन होगा। इसके लिए शनिवार को ट्रायल हुआ। एक साथ सात स्थानों पर सायरन बजाकर ट्रायल किया गया।
सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोल अमित शर्मा ने बताया कि कुल 9 जगह सायरन बजेगा। जिसके लिए शनिवार को ट्रायल किया गया है। रविवार को भी सायरन का ट्रायल किया जाएगा। इन 7 स्थानों में शास्त्रीनगर, चांदपोल, चौगान स्टेडियम, कलक्ट्रेट, बीएसएनएल, सांगानेरी गेट, हाईकोर्ट, राजभवन व सचिवालय में एक साथ सायरन बजेगा। इनमें से दो जगह हैंड आपरेटर होंगे व अन्य सात स्थानों पर कंट्रोल रूम से एक साथ कंट्रोलिंग कर सायरन बजाया जाएगा। कलक्ट्रेट परिसर से सायरन की कंट्रोलिंग होगी।
Published on:
28 Jan 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
