23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jaipur Metro : धीमी चाल, नई सरकार में होगा मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन!

परकोटा में मेट्रो ट्रेन कब दौड़ अब तक सवाल? दिन व दिन लेट होता जा रहा काम और शहरवासाी हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
001

chhoti-Bari chaupar

जयपुर।

जिस धीमी गति से परकोटा में मेट्रो ट्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है, उससे साफ लग रहा है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में परकोटा में भूमिगत ट्रेन का संचालन नहीं हो सके गा। मेट्रो के आला अधिकारी भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति देखते तो अभी काफी निर्माण कार्य होना बाकी है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस साल सितम्बर-अक्टूबर में आचार संहिता लगने की संभावना है। इसके बाद ही मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। वहीं मेट्रो के अधिकारियों की मानें तो पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी चुनावी उद्घाटन कर सकती है। बड़ा सवाल यह है निर्माण कार्य में हो रही देरी से रोज हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लाखों रुपए का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

अभी यह सब अधूरा
-मेट्रो के स्टेशन का काम भी अब तक अधूरा पड़ा है।
-करीब दो किमी तक ट्रेन के लिए ट्रैक बिछाया जाना है।
-कुण्डों का निर्माण भी अभी अधूरा है।
-छोटी चौपड़ पर होगा ऑर्ट गैलरी का काम
-दोनों स्टेशनों पर अब तक शुरू नहीं हुआ है बिजली का काम
-छोटी और बड़ी चौपड़ पर चारों ओर बन रहे निकास और प्रवेश द्वार अभी भी मूर्तरूप नहीं ले पाए हैं।
-बड़ी चौपड़ पर अब तक एसी प्लॉन्ट का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है।

काम में देरी होने के कारण
-एतिहासिक स्मारकों की वजह से भूमिगत खुदाई की गति धीमी रही, सरकार से लाइसेंस लेने में काफी वक्त लग गया।
-बड़ी और छोटी चोपड़ के जल कुंडों की वजह से डिजायन में बदलाव किया गया

इस साल दिसम्बर तक भूमिगत मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा है। हमारी कोशिश सितम्बर तक मेट्रो ट्रेन परकोटा में शुरू करने की रहेगी। इसके लिए सभी अधिकारियों से बातचीत हुई है।
-पवन कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो