9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी स्मार्ट ई-रिक्शा चार्जिंग की सुविधा

मेट्रो स्टेशन पर सुविधाओं में विस्तार

2 min read
Google source verification
jaipur metro

जयपुर . मेट्रो ने अपने यात्रियों को प्रथव एवं अन्तिम गंतव्य तक लाने और ले जाने के लिए प्रदूषण रहित और ग्रीन इलैक्ट्रिक वाहनों के रूप में ई-रिक्शा फीडर सेवा शुरू करने और साथ ही साथ इसको बढाने के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग में स्मार्ट चार्जिंग सुविधा मुहैया करने की तैयारी शुरू कर दी है, इससे अब इन ई-रिक्शों को निधार्रित देय दरों पर चौबीस घंटे मेट्रो स्टेशन पर ही बैटरी चार्जिंग सुविधा मिल सकेगी।

कैशलैस होगी सभी सुविधा

परिचालन निदेशक सी.एस जीनागर ने बताया कि भारत सरकार के इलेक्ट्रिक मोबिलीटी मिशन २०२० में इण्डिया स्कीम के तहत राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एवं इन्स्ट्रूमेन्टशन लिमिटेड (रील) जयपुर द्वारा सभी ९ मेट्रो स्टेशनों पर नि:शुल्क स्थापना खर्च तथा पांच वर्षों तक फ्री अनुरक्षण के साथ कुल १५ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाऐंगें। एक चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ तीन ई-रिक्शा चार्ज किए जा सकेंगें। रील द्वारा निर्मित एक मोड्युलर चार्जिंग स्टेशन ३ फीट गुणा २ फीट गुणा १ फीट साईज का है, वहीं इनमेें विद्युत सुरक्षा, पर्यावरण, यांत्रिक एवं संचार सुविधा का भी प्रावधान है। रिमोट डेटा लोगिंग एवं स्काडा सिस्टम से इन स्मार्ट चार्जिंग स्टेशनों पर किसी एक वाहन या सभी तीन वाहनों द्वारा बिजली खर्च की जानकारी वेब/ एप से मिलेगी। कैशलेस सुविधा के तहत ई-रिक्शा ऑपरेटर अने व्हीकल चार्जिंग का पेमेन्ट भीम/ भारत क्यूआर या यूपीआई मोबाईल एप्लीकेशन से भी कर सकेंगे।

सस्ती दरों में हो सकेेंगे चार्ज

इसी माह भारत सरकार ने भी ई-वाहनों के संचालन को बढाने की नीति के तहत चार्जिंग स्टेशनों को किसी भी तरह के लाईसेन्स से मुक्त किया है, वहीं गुजरात बिजली नियामक आयोग ने तो इलेक्ट्रीक वाहन चार्जिंग स्टेशनों हेतु ४ रूपये १० पैसे प्रति यनिट पर विशेष टैरिफ दर का भी निर्धारण किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढऩे के साथ इन्हें सस्ती दरों पर चार्ज भी किया जा सकेगा।