13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई मानसिंह अस्पताल में रोगियों को अब रेफरेंस सुविधा के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

रेफरेंस सुविधा को तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश, बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने को कहा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jan 14, 2024

सवाई मानसिंह अस्पताल में रोगियों को अब रेफरेंस सुविधा के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

सवाई मानसिंह अस्पताल

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि रोगियों और उनके परिजनों को रेफरेंस के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आना पड़ता है। आमतौर पर इसके लिए उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न केवल उन्हें परेशानी होती है बल्कि उपचार में भी देरी होती है। उन्होंने रेफरेंस सुविधा को तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए ताकि रोगी और उनके परिजन को परेशानी से मुक्ति मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाएं रोगी केंद्रित हों। यह ध्यान रखा जाए कि मरीज और उनके परिजन को जांच, दवा, उपचार सहित अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

कॉल सेंटर बनाने के निर्देश
सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसी भी रोगी या परिजन से दुर्व्यवहार नहीं हो। उन्होंने अस्पताल में हैल्प डेस्क व्यवस्था को और मजबूत बनाने और आगामी समय में इसे कॉल सेंटर के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए।

मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए भेजें प्रस्ताव
बैठक में बताया गया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों में जांच और उपचार के लिए महंगे उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी के कारण उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाने से रोगियों को इंतजार करना पड़ता है। इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आवश्यक मानव संसाधन के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएंगे
उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी भवनों में टॉयलेट्स के रखरखाव और साफ-सफाई का काम सुलभ संस्था के माध्यम से कराया जाए। सफाई की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने रोगियों के परिजन के ठहरने के लिए भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए।