
चार किलो गांजे के साथ तस्कर को दबोचा, जयपुर में कर रहा था सप्लाई
पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने मुरलीपुरा में गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चौपहिया वाहन और बिक्री की राशि 25 हजार रुपए बरामद की है।
डीसीपी (अपराध) करण शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। सीएसटी की एक इकाई आरपीएस खलील अहमद के नेतृत्व में गठित की गई थी। टीम ने अवैध गांजा तस्कर दातारामगढ़ सीकर हाल विधानसभा नगर मानसरोवर निवासी कमलेश कुमार मालावात को गिरफ्तार कर लिया।
महिला को सप्लाई करता था गांजा
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कमलेश कुमार मालावत जोशियो का मोहल्ला पचार दातारामगढ़ सीकर का रहने वाला है। वह वर्तमान में मानसरोवर में रहता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा मुरलीपुरा निवासी ज्योति सांसी को सप्लाई करने आया था।
पांच हजार रुपए का गांजा दस हजार में बेचता था
पुलिस ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ गांजा पांच हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदता था और दस हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा सप्लायरों को बेचता था। आरोपी खुद भी नशा करने वाले लोगों को गांजा बेचता था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि यह गांजा सप्लायर कौन कौन लोग है।
Published on:
01 Feb 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
