
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी सोने की तस्करी, रेक्टम में छुपा कर ला रहा था सोना
Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने बैंकाक से जयपुर आए यात्री से 715 ग्राम सोना बरामद किया, जिसे उसने अपने रेक्टम में छुपाकर रखा था। पकड़े गए सोने का कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान जब यात्री की गतिविधि संदिग्ध पाई गई, तो सख्ती से पूछताछ में उसके पास सोना बरामद हुआ। यात्री ने कैप्सूल के रूप में सोने को रेक्टम में छुपा रखा था।
26 और 28 मई को भी पकड़ा था सोना
पिछली 26 और 28 मई को भी सोना तस्कारी के चार मामले सामने आए थे। इन चार मामलों में अलग—अलग कार्रवाइयों के दौरान 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया था। कस्टम विभाग के बाद डीआरआई ने चौथी सोने की तस्करी का मामला पकड़ा था। डीआरआई ने चौथी कार्रवाई में एयर इंडिया की दुबई-जयपुर फ्लाइट से आए नेपाली यात्री से 648 ग्राम सोना किया बरामद किया था, जिसे उसने अपने रेक्टम में छुपाकर रखा था। पकड़े गए सोने का मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।
48 घंटों में चार कार्रवाई, पकड़ा 2.86 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 26 मई को भी एक ही दिन में दो बार सोने की तस्करी का मामला सामने आया था। विभाग ने सुबह करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना पकड़ा था, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी। वहीं, शाम को फिर 1 किलो 114 ग्राम सोना पकड़ गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 70.69 लाख रुपए था। 27 मई को फिर विभाग की ओर से 583 ग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने 648 ग्राम सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है।
Published on:
01 Jun 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
