31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले इस कॉलेज में वायरल हुआ बीए प्रथम वर्ष का पेपर

Paper Viral: राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को बीए प्रथम वर्ष के भूगोल की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आने पर कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा।

2 min read
Google source verification
social media today viral

social media today viral

Paper Viral: राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से कालाडेरा के सहरिया राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को बीए प्रथम वर्ष के भूगोल की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आने पर राजस्थान विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एन.के. बावलिया ने थाने में वीक्षक बाबू मंजीत सिंह, जितेन्द्र कुमार और विक्रम कुमार के खिलाफ पेपर वायरल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पेपर वायरल होने से परीक्षार्थियों में भी गुस्सा बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बढ़ती कीमतों के साथ-साथ जयपुराइट्स में प्रॉपर्टी खरीदने का भी बढ़ रहा है क्रेज

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 11 से 2 बजे तक सहरिया कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष भूगोल की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के तकरीबन 15 मिनट पहले वीक्षक ने फोटो खींचकर एक ग्रुप में भेज दी। विश्वविद्यालय से दोपहर करीब 1.25 बजे पेपर वाट्सएप पर लीक होने की जैसे ही महाविद्यालय प्रशासन को सूचना मिली तो हडक़म्प मच गया। कार्यवाह प्राचार्य डॉ. एन के बावलिया ने बताया कि दोपहर में 1.25 बजे विश्वविद्यालय से भूगोल पेपर के वायरल होने की सूचना थी। संदेह के आधार पर तीन वीक्षकों से पूछताछ कर पुलिस के सुपुर्द किया है। देर रात तक गोविंदगढ़ डीएसपी बालाराम भी थाने में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सियासी दंगल तो हुआ गहलोत-पायलट के बीच, लेकिन हारे हमेशा दिग्गज ही!

तीनों बाहरी है वीक्षक: प्राचार्य ने बताया कि तीनों वीक्षक बाहरी हैं। परीक्षार्थियों की अधिकता के चलते शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज लेकर परीक्षा में बाहरी की ड्यूटी लगाई जाती है। विश्वविद्यालय को भी रिपोर्ट भेजी है।
प्राचार्य ने बताया कि पेपर सील पैक होते हैं। हर परीक्षा की तरह भूगोल पेपर को भी परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले 10.30 बंद लिफाफे को खोला था। 10.45 बजे सभी कमरों में पेपर भिजवाए थे। कॉलेज प्रशासन की ओर से दी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया गया है। तीन वीक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बालाराम, डीएसपी, गोविंदगढ़।

यह भी पढ़ें: 2 करोड़ दो वरना राजू ठेहट वाला हाल कर दूंगा BJP विधायक को मिली रोहित गोदारा की धमकी...!