2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिट नहीं आई ड्रेस तो महिला ने दुकानदार को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें महिला के साथ मिलकर कई लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं मामला जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र का है, जिसमें विवाद से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
viral video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें महिला के साथ मिलकर कई लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं मामला जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र का है, जिसमें विवाद से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं।


यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत के गृह जिले से बेखौफ बदमाशों का वीडियो वायरल

दरअसल महिला के ड्रेस फिट नहीं आने पर वह उसे बदलने दूकान पर पहुंची तो दुकानदार के साथ कहासुनी हुई। जिसके बाद महिला ने जानकारों को बुलाकर मारपीट की और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट इतनी ज्यादा थी की 4 लोग घायल भी हुए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं दुकानदार ने बताया कि लड़की कई बार ड्रेस को चेंज करा चुकी थी। हर बार वह ड्रेस में कमी निकाल कर लौटा रही थी, इसलिए उसे मना किया था। लेकिन उसने जानकारों को बुलाकर शोरूम में हंगामा कर दिया। यह विवाद दुकान के बाद सड़क तक आ गया तब किसी शख्स के पुलिस को सुचना देने पर पुलिस पहुंची तब मारपीट शांत हुई। दोनों पक्षों ने क्रॉस केस दर्ज कराया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड


दोनों पक्षों ने क्रॉस केस कराया दर्ज
महिला ने दुकान मालिक शाहरुख और सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया, वहीं दुकानदार ने भी महिला और उनके साथ वालों के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज कराया। दुकानदार ने गल्ले से 50,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया कि इस मामले पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।