गौ भक्तों की अपील, ‘इस नवरात्रि पंडाल-गरबा में व्यर्थ खर्च नहीं, गौशालाओं में करें दान’
जयपुर। प्रदेश के गौवंशों और अन्य पशुओं में लंपी वायरस रोग पर नियंत्रण पाने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। राज्य सरकार जहां इस रोग से निपटने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, तो वहीँ समाजसेवी और अन्य जागरूक आमजन भी अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इसी क्रम में अब गौभक्तों और समाजसेवियों द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस नवरात्रि के दौरान पांडालों में या गरबा जैसे जश्न के दौरान व्यर्थ पैसा नहीं खर्च करके, इस राशि को गौशालाओं में दान करें, ताकि इस जानलेवा रोग से पशुधन की सुरक्षा की जा सके।
वीडियो में: गौभक्त व् समाजसेवी हरी सोनी की अपील।