
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ से नकल कर कनिष्ठ सहायक/एलडीसी बनी तीन महिलाओं सहित 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदेश की विभिन्न कोर्ट में कार्यरत थे और आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय जिला पुलिस की मदद ली गई।
एसओजी थाने में मंगलवार रात को ही इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दिसम्बर में अधिशासी अधिकारी (ईओ) और राजस्व अधिकारी (आरओ) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार सरगना पोरव कालेर ने पूछताछ में हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 की 12 मार्च 2023 व 19 मार्च 2023 में हुई परीक्षा में 16 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ से नकल करवाना कबूला था।
इसके बाद एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख व एएसपी हरिप्रसाद सोमानी के नेतृत्व में तकनीकी टीम को मामले की जांच में लगाया था। ब्लूटूथ से नकल करने के सबूत जुटाने के बाद बुधवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डीआइजी परिस देशमुख ने बताया कि रतनगढ़ निवासी दिनेश, बीकानेर के रूखासर निवासी राजेश , जितेन्द्र बिजारणिया, बीकानेर निवासी विकेश, कृष्णा बिश्नोई, मुक्तानंद नगर निवासी कमलकांत व प्रेमचंद ज्याणी, फुलासर निवासी संगीता बिश्नोई, काकड़ा निवासी बबीता बिश्नोई, खजवाना निवासी ओमप्रकाश, राकेश, सुरेश, सीकर निवासी मनोज जाट, नागौर निवासी मनीष, बीदासर निवासी सेठिया मेघवाल, को भी परीक्षा में नकल करवाई थी। इनके अलावा 18 अन्य अभ्यर्थियों को भी संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।
एसओजी अधिकारियों ने बताया कि पोरव कालेर गिरोह ने चूरू के सालासर टावर में बैठकर अभ्यर्थियों को नकल करवाई। परीक्षा का पेपर गिरोह तक पहुंचा और फिर गिरोह ने प्रश्नों के उत्तर ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को बताए।
एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से नागौर के खजवाना निवासी 4 है। ईओ/आरओ परीक्षा में भी नकल करने के मामले में खजवाना के आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था।
यह वीडियो भी देखें
Updated on:
30 Jan 2025 12:14 pm
Published on:
30 Jan 2025 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
