
स्थानीय कृषि विभाग परिसर में अंतरराष्ट्रीय सॉयल हेल्थ डे पर दो दिवसीय क्षमतावर्घन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रगतिशील कृषक कालूराम की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित किया गया। शिविर में कृषि अधिकारी भागीरथ सबल ने स्वच्छ धरा, खेत हरा विषय पर व्याख्यान देते हुए मृदा सुधार कार्यक्रम की जानकारी दी।
सेवानिवृत मृदा वैज्ञानिक डॉ. गोपेश सैनी ने मृदा संरचना परिवर्तन के लिए आईपीएम अपनाने पर जोर दिया। कृषि विभाग के सहायक निदेशक सीताराम मीणा ने सॉयल हेल्थ कार्ड के महत्व के बारें में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी रूपनारायण कुमावत ने मृदा नमूना कैसे, कब और कहां से ले, इसके बारे मे जानकारी दी।
कृषि विभाग के बाबूलाल जाटावत ने बढ़ती जनसंख्या-गिरता भूमि का रकबा विषय पर जानकारी दी। शिक्षण शिविर में कृषक मित्र बाबूलाल सामोता, रामजीलाल सैनी, बद्रीप्रसाद रैगर एवं अन्य प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
